Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs BAN 1st Test: भारत ने दूसरी पारी 287 रन पर घोषित की, बांग्‍लादेश को 515 रन का टारगेट दिया; पंत-गिल ने ठोका शतक

    Updated: Sat, 21 Sep 2024 01:17 PM (IST)

    चेन्‍नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्‍ट की दूसरी पारी भारत ने 287/4 रन पर घोषित कर दी। ऐसे में बांगलदेश को जीत के लिए 515 रन का टारगेट मिला है। पंत ने 128 गेंदों पर 109 रन की पारी खेली। वहीं गिल 176 गेंदों पर 119 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत की दूसरी पारी में अन्‍य किसी प्‍लेयर का बल्‍ला नहीं चला।

    Hero Image
    पंत और गिल ने खेली शतकीय पारी। इमेज- बीसीसीआई

     स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। चेन्‍नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्‍ट की दूसरी पारी भारत ने 287/4 रन पर घोषित कर दी। ऐसे में बांगलदेश को जीत के लिए 515 रन का टारगेट मिला है।

    भारत ने ऋषभ पंत और शुभमन गिल के शतक की बदौलत दूसरी पारी में 287 रन बनाए। विकेटकीपर बल्‍लेबाज पंत ने 128 गेंदों पर 109 रन की पारी खेली। वहीं शुभमन गिल ने 176 गेंदों पर नाबाद 119 रन बनाए।

    रोहित-विराट रहे फेल

    भारत की दूसरी पारी में अन्‍य किसी प्‍लेयर का बल्‍ला नहीं चला। सलामी बल्‍लेबाज ऋषभ पंत ने 17 गेंदों पर 10 रन बनाए। कप्‍तान रोहित शर्मा ने 7 गेंदों पर 5 रन की पारी खेली। विराट कोहली दूसरी पारी में भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाए। उन्‍होंने 37 गेंदों का सामना किया और 17 रन बनाए। केएल राहुल 19 गेंदों पर 22 रन बनाकर नाबाद रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये भी पढ़ें: IND vs BAN: 'इधर फील्डर लगाओ भाई' ऋषभ पंत ने बांग्लादेश के लिए लगाई फील्डिंग, गेंदबाज और कप्तान ने चुपचाप मानी बात

    भारत ने पहली पारी में बनाए थे 376 रन   

    • इससे पहले भारतीय टीम पहली पारी में 376 रन पर सिमट गई थी।
    • रविचंद्रन अश्विन ने शतक लगाया था।
    • उन्‍होंने 133 गेंदों पर 113 रन बनाए थे।
    • उनके अलावा रवींद्र जडेजा ने 86 रन और यशस्‍वी जायसवाल ने 56 रन बनाए थे।
    • जवाब में बांग्‍लादेश टीम पहली पारी में 149 रन पर सिमट गई थी।
    • शाकिब अल हसन ने सबसे ज्‍यादा 32 रन की पारी खेली थी।
    • उनके अलावा मेहदी हसन मिराज ने 27, लिटन दास ने 22 और कप्‍तान शांतो ने 20 रन की पारी खेली थी।
    • भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह को 4 सफलताएं मिली थीं।
    • उनके अलावा मोहम्‍मद सिराज, आकाश दीप और रवींद्र जडेजा ने 2-2 शिकार किए थे।

    ये भी पढ़ें: IND vs BAN 1st Test: 634 दिन बाद Rishabh Pant की शतकीय वापसी, चेपॉक में गरजा बल्‍ला; धोनी के बराबर पहुंचे