Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    World Cup 2023: 'कप हमारा है', भारतीय टीम फाइनल मैच के लिए पहुंची अहमदाबाद, इतिहास रचने को बेकरार 'रोहित ब्रिगेड'

    By Abhishek NigamEdited By: Abhishek Nigam
    Updated: Fri, 17 Nov 2023 11:28 AM (IST)

    भारतीय टीम वर्ल्‍ड कप 2023 के फाइनल मैच के लिए अहमदाबाद पहुंच गई है। रोहित शर्मा के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम ने मौजूदा टूर्नामेंट में अपने सभी मैच जीते हैं और अब खिताब पर उसकी नजरें अटकी हुई हैं। भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम पर वर्ल्‍ड कप 2023 का फाइनल मैच खेला जाएगा। भारत तीसरी बार चैंपियन बनने पर ध्‍यान देगा।

    Hero Image
    रोहित शर्मा के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम अहमदाबाद पहुंची

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय टीम वर्ल्‍ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले के लिए गुरुवार को अहमदाबाद पहुंच गई है। रोहित शर्मा के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम इस समय शानदार फॉर्म में है। भारत ने सेमीफाइनल में न्‍यूजीलैंड को 70 रन से मात देकर फाइनल में धांसू एंट्री की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय टीम मौजूदा टूर्नामेंट में एकमात्र ऐसी टीम है, जिसने अब तक अपने सभी मैच जीते हैं। भारतीय टीम लगातार 10 मैच जीतकर फाइनल खेलने पहुंची है। भारत का फाइनल में सामना ऑस्‍ट्रेलिया से होगा, जिसने गुरुवार को ईडन गार्डन्‍स पर दूसरे सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 3 विकेट से हराया।

    कब और कहां होगा फाइनल

    याद दिला दें कि भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच वर्ल्‍ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच का लाइव एक्‍शन दोपहर 2 बजे से शुरू होगा। टॉस आधे घंटे पहले होगा। पैट कमिंस के नेतृत्‍व वाली ऑस्‍ट्रेलियाई टीम ने लगातार 8 मैच जीतकर फाइनल में जगह पक्‍की की है।

    भारतीय टीम का हाल

    विराट कोहली सहित कई खिलाड़ी अहमदाबाद में टीम बस में नजर आए। इसमें मोहम्‍मद शमी, कप्‍तान रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा भी शामिल रहे। स्‍टार स्पिनर कुलदीप यादव को बस ड्राइवर से हाथ मिलाते हुए स्‍पॉट किया गया।

    20 साल बाद बदला लेने का मौका

    भारतीय टीम के पास ऑस्‍ट्रेलिया से 20 साल पुराना बदला लेने का शानदार मौका है। 2003 वर्ल्‍ड कप में भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया था। तब सौरव गांगुली के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम को करारी शिकस्‍त सहनी पड़ी थी। अब रोहित शर्मा के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम के पास फाइनल में ऑस्‍ट्रेलिया को मात देकर 20 साल का बदला लेने का शानदार मौका है।