Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    युवराज सिंह को मिली कप्तानी, 15 सदस्यीय टीम में इरफान पठान-सुरेश रैना और हरभजन सिंह शामिल

    Updated: Sat, 01 Jun 2024 04:09 PM (IST)

    इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB)से मान्यता प्राप्त वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स क्रिकेट लीग के जरिए दिग्गज क्रिकेटरों को एक नया मंच प्रदान करेगा। भारतीय क्रिकेट के सितारों से सजी 15 सदस्यीय इंडिया चैंपियंस टीम का एलान किया गया। टीम में 2007 टी20 वर्ल्ड कप और 2011 वनडे वर्ल्ड कप विजेता सुरेश रैना आरपी सिंह और राहुल शर्मा को जगह मिली है। युवराज सिंह को कप्तानी सौंपी गई है।

    Hero Image
    इंडिया चैंपियंस ने टीम का किया एलान। फोटो- सोशल मीडिया

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंग्लैंड में पहली बार आयोजित होने वाले वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के लिए इंडिया चैंपियंस ने स्क्वाड की घोषणा कर दी। टीम की कमान भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह को दी गई है। टीम में दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह और सुरेश रैना भी शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नई दिल्ली में शुक्रवार, 31 मई को टीम की जर्सी लॉन्च की गई थी। इस मौके पर सुरेश रैना आरपी सिंह और राहुल शर्मा मौजूद रहे। इस लीग में में कुल 6 देश हिस्सा लेंगे। मैच 3 जुलाई से एजबेस्टन में खेले जाएंगे। फाइल मैच 13 जुलाई को खेला जाएगा।

    युवराज सिंह करेंगे कप्तानी

    इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB)से मान्यता प्राप्त वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स क्रिकेट लीग के जरिए दिग्गज क्रिकेटरों को एक नया मंच प्रदान करेगा। भारतीय क्रिकेट के सितारों से सजी 15 सदस्यीय इंडिया चैंपियंस टीम का एलान किया गया। टीम में 2007 टी20 वर्ल्ड कप और 2011 वनडे वर्ल्ड कप विजेता सुरेश रैना, आरपी सिंह और राहुल शर्मा को जगह मिली है।

    कब-कब हैं भारत के मुकाबले

    • 3 जुलाई- इंग्लैंड बनाम भारत
    • 5 जुलाई- इंडिया बनाम वेस्टइंडीज
    • 6 जुलाई- भारत बनाम पाकिस्तान
    • 8 जुलाई- भारत बना ऑस्ट्रेलिया
    • 10 जुलाई- भारत बनाम साउथ अफ्रीका

    इंडिया चैंपियंस टीमः-

    युवराज सिंह (कप्तान), हरभजन सिंह, सुरेश रैना, इरफान पठान, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, यूसुफ पठान, गुरकीरत मान, राहुल शर्मा, नमन ओझा, राहुल शुक्ला, आरपी सिंह, विनय कुमार, धवल कुलकर्णी

    यह भी पढे़ं- WCL 2024: इंडिया चैंपियंस ने लॉन्च की जर्सी, 6 जुलाई को होगा पाकिस्तान से मुकाबला; यहां देखें WCL का पूरा शेड्यूल