Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs ENG: इंग्‍लैंड के खिलाफ टीम इंडिया में हो सकता है बड़ा बदलाव, इस खिलाड़ी को मिलेगा मौका; ये है प्रमुख वजह

    By Abhishek NigamEdited By: Abhishek Nigam
    Updated: Wed, 25 Oct 2023 07:16 PM (IST)

    भारतीय टीम को रविवार को लखनऊ के इकाना स्‍टेडियम में गत चैंपियन इंग्‍लैंड के खिलाफ अपना अगला मुकाबला खेलना है। भारतीय टीम इस समय शानदार फॉर्म में हैं और उसने अपने पांचों मैच जीते हैं। रोहित शर्मा के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम इंग्‍लैंड के खिलाफ अपने विजयी रथ को बरकरार रखना चाहेगी। भारतीय टीम लखनऊ में जानें किसे मौका दे सकती है।

    Hero Image
    लखनऊ की पिच के हिसाब से रविचंद्रन अश्विन को मौका मिल सकता है

    नई दिल्‍ली, स्‍पोर्ट्स डेस्‍क। भारतीय टीम ने वर्ल्‍ड कप 2023 में अब तक बेहतरीन प्रदर्शन किया है। रोहित शर्मा के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम टूर्नामेंट में अजेय है और उसने अपने सभी पांच मुकाबले जीते हैं। टीम इंडिया को अगली चुनौती गत चैंपियन इंग्‍लैंड से मिलेगी। दोनों टीमों के बीच मुकाबला रविवार को लखनऊ के इकाना स्‍टेडियम में खेला जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय टीम को इंग्‍लैंड के खिलाफ मुकाबले में अपने स्‍टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की सेवाएं नहीं मिल सकेंगी। हार्दिक पांड्या बांग्‍लादेश के खिलाफ अपनी गेंद पर फील्डिंग करते हुए चोटिल हो गए थे। वो इस समय बेंगलुरु स्थित एनसीए में हैं, जहां फिट होने में जुटे हुए हैं। हार्दिक पांड्या न्‍यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबला नहीं खेल सके थे तो भारतीय टीम ने अपनी प्‍लेइंग 11 में दो बदलाव किए थे।

    अश्विन को मिल सकता है मौका

    पांड्या की अनुपस्थिति में न्यूजीलैंड के विरुद्ध अंतिम एकादश में सूर्यकुमार यादव और मोहम्मद शमी को जगह मिली थी। शमी ने टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए पांच विकेट चटकाए थे, लेकिन लखनऊ की पिच से धीमे गेंदबाजों को मदद मिलने की संभावना है और ऐसे में इस मैच के लिए रविचंद्रन अश्विन को एकादश में जगह मिल सकती है। अगर ऐसा होता है तो बल्लेबाजी भी मजबूत होगी क्योंकि अश्विन आठवें नंबर पर खेलेंगे।

    यह भी पढ़ें: 'उसके पास हर प्लान का...' हार के बाद टॉम लेथम का इस बल्लेबाज को लेकर बड़ा बयान, हार की बताई वजह

    अश्विन का प्रदर्शन

    रविचंद्रन अश्विन को मौजूदा वर्ल्‍ड कप में केवल ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ मैच खेलने का मौका मिला था। तब उन्‍होंने 34 रन देकर एक विकेट चटकाया था। अश्विन एक मैच विनर खिलाड़ी हैं और ऐसे में कप्‍तान रोहित शर्मा उन्‍हें इकाना की स्पिनर्स के लिए मददगार पिच पर आजमाने से शायद ही चूकेंगे। वैसे, रविचंद्रन अश्विन ने अब तक कुल 116 वनडे में 156 विकेट चटकाए हैं।

    शमी-सूर्या में कौन होगा बाहर

    अगर रविचंद्रन अश्विन को टीम में मौका मिलेगा तो फिर यह देखना होगा कि मोहम्‍मद शमी और सूर्यकुमार यादव में से कौन बाहर बैठेगा। मोहम्‍मद शमी ने न्‍यूजीलैंड के खिलाफ पांच विकेट लेकर अपनी उपयोगिता साबित की थी।

    यह भी पढ़ें: भारत को अपना अगला मैच गत चैंपियन इंग्‍लैंड के खिलाफ खेलना है, इस बीच Hardik Pandya की फिटनेस पर मिला बड़ा अपडेट

    ऐसे में उन्‍हें टीम से बाहर करना कप्‍तान व टीम प्रबंधन के लिए चुनौती होगी। सूर्यकुमार यादव कीवी टीम के खिलाफ 2 रन बनाकर आउट हुए थे तो उनकी जगह अश्विन को मौका मिल सकता है। अश्विन बल्‍लेबाजी भी करते हैं तो इससे टीम में गहराई बढ़ेगी।