Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'जनता की भावनाओं को समझते हैं खिलाड़ी', मैच से पहले भारतीय कोच ने रखा टीम का पक्ष

    Updated: Sat, 13 Sep 2025 10:54 PM (IST)

    Asia Cup 2025 भारतीय क्रिकेट टीम के फील्डिंग कोच रयान टेन डोएशेट ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय खिलाड़ी पाकिस्तान से एशिया कप मैच के विरुद्ध जनता की भावनाओं को समझते हैं लेकिन मुख्य कोच गौतम गंभीर ने शनिवार को एक टीम मीटिंग में उन्हें बड़े मैच पर फोकस करने की सलाह दी है। मैच रविवार रात 8 बजे शुरू होगा।

    Hero Image
    तैयारी में जुटी है भारतीय टीम। इमेज- एजेंसी

     पीटीआई, दुबई: भारतीय क्रिकेट टीम के फील्डिंग कोच रयान टेन डोएशेट ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय खिलाड़ी पाकिस्तान से एशिया कप मैच के विरुद्ध जनता की भावनाओं को समझते हैं, लेकिन मुख्य कोच गौतम गंभीर ने शनिवार को एक टीम मीटिंग में उन्हें बड़े मैच पर फोकस करने की सलाह दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत सरकार ने राष्ट्रीय टीम को विश्व कप और एशिया कप जैसे बहुराष्ट्रीय आयोजनों में पाकिस्तान के विरुद्ध खेलने की अनुमति दे दी है, लेकिन किसी भी खेल में द्विपक्षीय मैचों पर रोक लगा दी है।

    मैच से पहले की प्रेस कान्फ्रेंस में डोएशेट ने कहा कि हम निश्चित रूप से भावनाओं से वाकिफ हैं और गंभीर का संदेश बेहद पेशेवर रहा है, जिसमें उन्होंने उन चीजों की चिंता न करने की बात कही है, जो हमारे नियंत्रण में नहीं हैं। डोएशेट ने कहा कि एशिया कप लंबे समय से अधर में लटका हुआ था और हम बस इंतजार कर रहे थे।

    इससे पहले गंभीर ने एक कार्यक्रम में कहा था कि उनकी निजी राय में, जब तक आतंकवादी हमले बंद नहीं हो जाते, तब तक पड़ोसी देशों के साथ कोई भी खेल संबंध नहीं होना चाहिए। रविवार को हुए मैच की सोशल मीडिया पर तीखी आलोचना हुई है और मैच का बहिष्कार करने की मांग की गई है।

    इस पर टेन डोएशेट ने कहा कि टीम मीटिंग में जनता के मूड पर चर्चा की गई, जहां गंभीर ने खिलाड़ियों से पाकिस्तान के साथ खेल संबंधों पर सरकार और बीसीसीआई के निर्देशों का पालन करने को कहा। एक समय हमें नहीं लगा था कि हम ऐसा करेंगे। लेकिन जाहिर है, आप जानते ही हैं कि सरकार का रुख क्या है। अब टीम, खासकर खिलाड़ियों को अपनी भावनाओं और जज्बातों को पीछे छोड़ना होगा।

    जब टेन डोएशेट से पूछा गया कि क्या टीम अपना विचार व्यक्त करने के लिए कुछ करेगी तो उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि इस तर्क का दूसरा पहलू यह है कि आप खेल को राजनीति से अलग करते हैं और लोगों की इस पर अलग-अलग राय होती है। उम्मीद है कि हम जिस तरह से खेलते हैं, वह देश के बारे में हमारी भावनाओं को दर्शाएगा।

    यह भी पढ़ें- Pakistan Playing 11: भारत के खिलाफ बड़े बदलाव के साथ उतरेगी पाकिस्‍तान! तुरुप के इक्के को मिल सकता मौका

    यह भी पढ़ें- Asia Cup 2025: भारत-पाकिस्‍तान मैच से पहले IPL-PSL फ्रेंचाइजी टकराईं, सोशल मीडिया पर शुरू हुआ वॉर