IND vs PAK: दो मैच अभी बाकी! कैसे भारत-पाक की दोबारा Asia Cup 2025 में होगी टक्कर; पूरा समीकरण पढ़ें
IND vs PAK Asia Cup 2025 एशिया कप 2025 में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर सुपर-4 में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है। भारत की जीत के बाद दोनों टीमों के बीच फिर से दो मुकाबले होने की संभावना है। आइए जानते हैं पूरा समीकरण।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Ind vs Pak Asia Cup 2025: दुबई में खेले गए एशिया कप 2025 के छठे मैच में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया। इस मैच में मिली जीत के साथ टीम इंडिया ने सुपर-4 के लिए अपनी जगह लगभग पक्की कर ली।
पाकिस्तान को रौंदकर टीम इंडिया इतना अपने ग्रुप (ए) में टॉप पर बरकरार है। 2 मैच में 2 जीत के साथ टीम के 4 अंक हैं।
लेकिन यह कहानी यहीं खत्म नहीं होती, बल्कि आगे और रोमांचक मोड़ आ सकते हैं। इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान की टीमें अब आगे एक नहीं, बल्कि दो बार आपस में भिड़ती हुई नजर आ सकती है। आइए जानते हैं पूरा समीकरण।
IND vs PAK: फिर टकराएंगे भारत-पाक?
दरअसल, एशिया कप 2025 में भारत की पाकिस्तान (India vs Pakistan Asia Cup 2025) पर मिली जीत के बाद सुपर-4 में उनका पहुंचना लगभग तय है। दूसरी ओर, पाकिस्तान की टीम को अगर यूएई पर जीत मिलती है तो वह भी अगले दौर में पहुंच जाएगी। ऐसा हुआ तो 21 सितंबर को सुपर-4 में भारत-पाक की टीमें एक बार फिर आमने-सामने हो सकती हैं।
इतना ही नहीं, अगर किस्मत ने साथ दिया और दोनों फाइनल तक पहुंच गए, तो 28 सितंबर को तीसरी भिड़ंत भी पक्की हो सकती है। यानी इस बार का एशिया कप भारत-पाकिस्तान (IND VS PAK Asia Cup 2025 Scenarios) की टीमें संभावित तीन बार आपस में टकरा सकती है।
IND vs PAK: भारत ने पाकिस्तान को बुरी तरह रौंदा
एशिया कप 2025 के छठे मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों ने पाकिस्तान के बैटर्स को क्रीज पर टिकने नहीं दिया। साहिबजादा ने सबसे ज्यादा 40 रन बनाए, जबकि शाहीन ने 33 रन की नाबाद पारी खेली। इस तरह पाकिस्तान की टीम 9 विकेट खोकर 127 रन ही बना सकी, जिसके बाद भारत ने सिर्फ 15.5 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।
टीम इंडिया के लिए कप्तान सूर्यकुमार ने नाबाद 47 रन की पारी खेली। मैच में विनिंग सिक्स लगाने के बाद सूर्या ने शिवम दुबे से हाथ मिलाया, लेकिन पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया। पूरी भारतीय टीम सीधा ड्रेसिंग रूम चले गई। इसके बाद नो हैंडशेक विवाद लगातार सुर्खियां बटोर रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।