ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान, रोहित-विराट के खेलने से आखिरकार हटा सस्पेंस
एशिया कप 2025 में आज भारतीय टीम का सामना पाकिस्तान से होना है। इस हाई वोल्टेज मुकाबले के बीच सीनियर मेंस सिलेक्शन कमेंट ने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ कानपुर में होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारत ए टीम का एलान का दिया है। तीनों वनडे मैच ग्रीन पार्क में खेले जाएंगे। सीरीज की शुरुआत 30 सितंबर को होगी।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। एशिया कप 2025 में आज भारतीय टीम का सामना पाकिस्तान से होना है। इस हाई वोल्टेज मुकाबले के बीच सीनियर मेंस सिलेक्शन कमेंट ने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ कानपुर में होने वाली आगामी तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारत ए टीम का एलान का दिया है। तीनों वनडे मैच कानपुर के ग्रीन पार्क में खेले जाएंगे। सीरीज की शुरुआत 30 सितंबर को होगी और आखिरी मैच 5 अक्टूबर को खेला जाएगा।
कानपुर में खेले जाएंगे सभी मुकाबले
सीरीज का पहला वनडे मैच 30 सितंबर को ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। दूसरा मुकाबला 3 अक्टूबर को और आखिरी 5 अक्टूबर को होगा। सभी मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे शुरू होंगे। पहले वनडे के लिए रजत पाटीदार को इंडिया ए टीम की कप्तान सौंपी गई है। वहीं आखिरी दो वनडे मैच में तिलक वर्मा टीम का नेतृत्व करते नजर आएंगे। इस दौरान पाटीदार उपकप्तान की भूमिका में होंगे।
कानपुर में नहीं खेलेंगे रोहित-विराट
खबरें आई थीं कि रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे से पहले अक्टूबर 2025 में कानपुर में भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच होने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज में खेल सकते हैं। इससे उनकी तैयारी भी हो जाएगी। हालांकि, टीम के एलान से साफ हो गया है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली को इंडिया ए टीम में जगह नहीं मिली है। हालांकि, टीम के एलान के साथ ही यह तय हो गया है कि दोनों दिग्गज कानपुर के मैदान पर नहीं खेलेंगे।
वनडे सीरीज का शेड्यूल
- पहला वनडे: 30 सितंबर, कानपुर
- दूसरा वनडे: 3 अक्टूबर, कानपुर
- तीसरा वनडे: 5 अक्टूबर,कानपुर
पहले वनडे मैच के लिए भारत ए टीम
रजत पाटीदार (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), रियान पराग, आयुष बडोनी, सूर्यांश शेडगे, विप्रज निगम, निशांत सिंधु, गुरजापनीत सिंह, युद्धवीर सिंह, रवि बिश्नोई, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), प्रियांश आर्य, सिमरजीत सिंह।
दूसरे और तीसरे वनडे के लिए भारत ए टीम
तिलक वर्मा (कप्तान), रजत पाटीदार (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), रियान पराग, आयुष बदोनी, सूर्यांश शेडगे, विप्रज निगम, निशांत सिंधु, गुरजापनीत सिंह, युद्धवीर सिंह, रवि बिश्नोई, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।