Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ करने पर होगी भारत की निगाहें, जीत के साथ विदा होना चाहेगी मेहमान टीम

    भारत और वेस्टइंडीज की महिला टीम वडोदरा में तीसरे और आखिरी वनडे में एक दूसरे के आमने-सामने होंगी। शुक्रवार को खेले जाने वाले इस मैच में भारतीय टीम क्लीन स्वीप के इरादे से उतरेगी। वहीं मेहमान वेस्टइंडीज टीम जीत के साथ वतन लौटना चाहेगी। भारतीय टीम फिलहाल गजब की फॉर्म में है। बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाजी में उम्दा प्रदर्शन किया है।

    By Agency Edited By: Umesh Kumar Updated: Thu, 26 Dec 2024 09:00 PM (IST)
    Hero Image
    शुक्रवार को खेला जाएगा आखिरी वनडे मैच। फोटो- BCCI

    वडोदरा, प्रेट्र। भारतीय महिला क्रिकेट टीम खराब फार्म से जूझ रही वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे और अंतिम वनडे मैच में शुक्रवार को 'क्लीन स्वीप' के इरादे से उतरेगी। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीनों वनडे हारने के बाद भारतीय टीम ने अपनी सरजमीं पर वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत की राह पर वापसी की है। भारतीय टीम ने सीरीज के दोनों मैच में 300 से अधिक के स्कोर बनाए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले मैच में स्मृति मंधाना के साथ पारी का आगाज करने वाली प्रतिका रावल ने दूसरे वनडे में बेहतर प्रदर्शन करके उम्मीद जगाई हैं। हरलीन देओल ने दूसरे मैच में तीसरे नंबर पर उतरकर शतक जड़ा और वह इस लय को कायम रखना चाहेंगी। पूरी तरह से फिट होने के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर भी आत्मविश्वास से भरी लग रही हैं, लेकिन अभी तक बड़ी पारी नहीं खेल पाई हैं।

    जीत दर्ज करना चाहेगी वेस्टइंडीज

    रेणुका ठाकुर ने तेज गेंदबाजी में अगुवाई की है, जबकि युवा तितास साधू को भी विकेट मिले हैं। लेग स्पिनर प्रिया मिश्रा ने भी प्रभावित किया है। यह मुकाबला औपचारिकता का है तो भारतीय टीम में तनुजा कंवर और तेजल हसब्निस को उतारा जा सकता है। वेस्टइंडीज टीम को जीत के साथ स्वदेश लौटने के लिए अपने प्रदर्शन में काफी सुधार करना होगा।

    वनडे सीरीज के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड:-

    भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), प्रतिका रावल, जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देओल, ऋचा घोष (विकेटकीपर), उमा छेत्री (विकेटकीपर), तेजल हसब्निस, दीप्ति शर्मा, मिन्नू मणि, प्रिया मिश्रा, तनुजा कंवर, तितास साधू, साइमा ठाकोर, रेणुका सिंह।

    वेस्टइंडीज: हेली मैथ्यूज (कप्तान), शेमाइन कैंपबेल (उप-कप्तान), आलिया एलेने, शमिलिया कॉनेल, नेरिसा क्राफ्टन, डियांड्रा डोटिन, अफी फ्लेचर, शबिका गजनबी, चिनेल हेनरी, जैदा जेम्स, कियाना जोसेफ, मैंडी मंगरू, अश्मिनी मुनिसर, करिश्मा रामहरक, राशदा विलियम्स।