Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND W vs SL W Live Streaming: श्रीलंका के खिलाफ टूट न जाए टीम इंडिया का सपना, जानें कब, कहां कैसे फ्री में देखें मैच

    Updated: Tue, 08 Oct 2024 09:29 AM (IST)

    भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए टी20 वर्ल्ड कप का अगला मैच काफी अहम है। इस मैच में टीम इंडिया का सामना श्रीलंका से होना है। भारत के लिए इस मैच में जीत काफी अहम है क्योंकि इसी पर टीम के सेमीफाइनल में जाने की आस टिकी है। अगर टीम इंडिया ये मैच हारती है तो फिर उसका विश्व कप जीतने का सपना धूमिल हो सकता है।

    Hero Image
    भारत को अपने अगले मैच में श्रीलंका का सामना करना है

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। महिला टी20 वर्ल्ड कप के पहले मैच में न्यूजीलैंड के मात खाने के बाद भारतीय टीम ने शानदार वापसी की और पाकिस्तान को मात दी। पाकिस्तान के खिलाफ जीत ने भारत को सेमीफाइनल की रेस में बनाए रखा। अब इस टीम का सामना श्रीलंका से होना है। इस मैच में भारत को हर हाल में जीत चाहिए तभी वो सेमीफाइनल का सपना देख सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर भारत को इस मैच में हार मिलती है तो उसका काम मुश्किल हो जाएगा। इसके बाद उसे ऑस्ट्रेलिया का सामना करना है और इस टीम को हराना भारत के लिए किसी भी लिहाज से आसान नहीं होगा इसलिए उसे श्रीलंका के खिलाफ जीत चाहिए ही चाहिए।

    यह भी पढ़ें- IND W vs SL W: 'हम उन्‍हें हल्‍के में नहीं लेने वाले', श्रीलंकाई टीम केवल चामरी अट्टापट्टू पर निर्भर नहीं; शेफाली वर्मा ने दी वॉर्निंग

    भारत और श्रीलंका मैच की लाइव स्ट्रीमिंग

    कब खेला जाएगा महिला टी20 वर्ल्ड कप में भारत और श्रीलंका का मैच?

    भारत और श्रीलंका का मैच नौ अक्तूबर बुधवार को खेला जाएगा।

    कहां खेला जाएगा भारत और श्रीलंका का मैच?

    भारत और श्रीलंका का मैच दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा

    कितने बजे शुरू होगा भारत और श्रीलंका के बीच मैच?

    भारत और श्रीलंका के बीच शाम 7:30 बजे शुरू होगा। मैच का टॉस सात बजे होगा।

    किस टीवी चैनल पर देख सकते हैं भारत और श्रीलंका का मैच?

    भारत और श्रीलंका के बीच मैच स्टार स्पोर्ट्स के चैनलों पर देखा जा सकता है

    कहां देख सकते हैं भारत और श्रीलंका मैच की लाइव स्ट्रीमिंग?

    भारत और श्रीलंका मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिजनी हॉटस्टार पर देखी जा सकती है।

    यह भी पढ़ें- महिला टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के बाद भारत दौरे पर आएगी न्‍यूजीलैंड टीम, तीन मैचों की खेली जाएगी सीरीज