Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Deepti Sharma ने अपने 200वें अंतरराष्ट्रीय मैच में रचा इतिहास, ऐसा करने वाली बनीं पहली भारतीय खिलाड़ी; जेमिमा ने मांगी तीन लाख की पार्टी

    Updated: Sun, 16 Jun 2024 04:23 PM (IST)

    भारत और साउथ अफ्रीका महिला टीम के बीच तीन वनडे मैच की सीरीज का आगाज रविवार 16 जून से हो गया। भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में जगह बनाते ही दीप्ति शर्मा ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली। वह भारत की तरफ से 200वां अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने मैदान पर उतरीं। दीप्ति शर्मा ने भारत के लिए चार टेस्ट 86 टी20I और 110 वनडे मैच खेलें हैं।

    Hero Image
    दीप्ति शर्मा का भारत के लिए 200वां अंतरराष्ट्रीय मैच।

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा साउथ अफ्रीका के खिलाफ के पहले वनडे मैच में प्लेइंग इलेवन में शामिल होते ही एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली। वह भारत की तरफ से अपना 200वां अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने उतरीं। इसके अलावा दीप्ति शर्मा वनडे में 2000 प्लस रन और 100 विकेट लेने वाली एकमात्र भारतीय महिला खिलाड़ी बनीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत और साउथ अफ्रीका महिला टीम के बीच तीन वनडे मैच की सीरीज का पहला मैच बेंगलुरू में खेला जा रहा है। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत ने जहां आशा शोभना को डेब्यू करवाया तो वहीं दीप्ति शर्मा ने प्लेइंग इलेवन में जगह बनाकर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की। दीप्ति शर्मा भारत की तरफ से 200वां अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने मैदान पर उतरीं।

    ऐसा करने वाली एकमात्र भारतीय महिला खिलाड़ी

    यही नहीं भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की। बल्लेबाजी करने के दौरान दीप्ति ने वनडे करियर में अपने 2000 रन पूरे किए। वह एकमात्र भारतीय महिला खिलाड़ी हैं जिन्होंने वनडे करियर में 2000 से ज्यादा रन और 100 विकेट लिए हों। इससे पहले दीप्ति शर्मा के 200वें अंतरराष्ट्रीय मैच पर टीम के साथी खिलाड़ियों ने दीप्ति को बधाई दी।

    टीम के साथी खिलाड़ियों दी बधाई

    बीसीसीआई ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें कप्तान हरमनप्रीत कौर ने दीप्ति को बधाई दी। साथ टीम की उप-कप्तान स्मृति मंधाना ने उनकी इस उपलब्धि पर शुभकामनाएं दीं। स्टार बल्लेबाज जेमिमा रॉड्रिग्स ने बधाई देते हुए दीप्ति शर्मा से तीन लाख की पार्टी मांगी। वहीं, युवा गेंदबाज श्रेयंका पाटिल ने कहा कि उन्हें दीप्ति शर्मा से बहुत कुछ सीखने को मिलता है।

    यह भी पढे़ं- 'कोई चिंता की बात नहीं,' विराट कोहली पर बैटिंग कोच का भरोसा कायम, फॉर्म को लेकर फैंस की चिंता कर दी दूर