Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND W vs ENG W Video: Harmanpreet Kaur ने फिर बनवाया अपना मजाक, अंग्रेजों के सामने सुस्ती पड़ी भारी, रन आउट का वीडियो हुआ वायरल

    By Priyanka JoshiEdited By: Priyanka Joshi
    Updated: Thu, 14 Dec 2023 10:47 PM (IST)

    इंग्लैंड की महिला टीम (IND W vs ENG W) के सामने कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने मैच में बल्लेबाजी करते हुए टीम को शुरुआत दिलाई थी। पारी के 63वें ओवर की पहली गेंद पर हरमनप्रीत एक रन लेने के चक्कर में दौड़ लगाकर स्ट्राइक एंड पर जा रही थी लेकिन क्रीज के पास पहुंचकर उन्होंने बल्ला क्रीज से बाहर रखा।

    Hero Image
    Harmanpreet Kaur एक बार फिर से अपनी गलती की वजह से हुई रन आउट

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Harmanpreet Kaur Run Out Video: भारतीय महिला टीम और इंग्लैंड महिला टीम के बीच डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय टीम का प्रदर्शन लाजवाब रहा। शुभा सतीश, यास्तिका , जेमिमा और दीप्ति शर्मा का बल्ले जमकर गरजा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिन का खेल खत्म होने कर भारत ने 7 विकेट खोकर 410 रन लगा दिए हैं। मैच में भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर एक बार फिर से अजीबोगरीब तरीके से रन आउट हुई। सोशल मीडिया पर हरमनप्रीत का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी सुस्ती की वजह से रन आउट हुई और इंग्लैंड के प्लेयर्स ने उनका जमकर मजाक उड़ाया।

    Harmanpreet Kaur एक बार फिर से अपनी गलती की वजह से हुई रन आउट

    दरअसल, इंग्लैंड की महिला टीम (IND W vs ENG W) के सामने हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने शानदार तरीक से बल्लेबाजी करते हुए शुरुआत की थी। पारी के 63वें ओवर की पहली गेंद पर हरमनप्रीत एक रन लेने के चक्कर में दौड़ लगाकर स्ट्राइक एंड पर जा रही थी, लेकिन क्रीज के पास पहुंचकर उन्होंने बल्ला क्रीज से बाहर रखा।

    जबकि डैनी व्याट का थ्रो सीधा स्टंप पर लगा और हरमनप्रीत ने 81 गेंदों से 49 रन बनाकर रन आउट हो गई। उनके रन आउट का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि इसी साल 2023 में हरमनप्रीत दूसरी बार रन आउट हुई। इससे पहले वह महिला टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया के सामने रन आउट हो गई थी।

    वहीं, अगर बात करें इंग्लैंड महिला टीम के खिलाफ पहले टेस्ट के पहले दिन के खेल की तो भारतीय टीम ने 6 विकेट पर 333 रन बनाकर अपनी स्थिति मजबूत कर रखी है।

    यह भी पढ़ें: Suryakumar Yadav: जोहान्सबर्ग में चमके सूर्यकुमार यादव, टी20 में हासिल किया बड़ा कीर्तिमान, इस मामले में Kohli को छोड़ा पीछे