Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    T20 World Cup के इतिहास में चौथी बार सेमीफाइनल खेलेगा भारत, 6 साल बाद मिली है एंट्री

    By Umesh KumarEdited By:
    Updated: Sun, 06 Nov 2022 11:57 AM (IST)

    T20 World Cup 2022 छह साल बाद आखिरकार भारतीय टीम टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंच गई। भारतीय टीम आखिरीबार 2016 में सेमीफाइनल में पहुंची थी। आइए जानते हैं टी20 विश्व कप के इतिहास में भारतीय टीम कितनी बार सेमीफाइनल में पहुंची है।

    Hero Image
    भारतीय टीम टी20 विश्व कप में सेमीफाइनल में पहुंची। फोटो ट्विटर

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय टीम आखिरकार 6 साल बाद ICC T20 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंच गई। भारत आखिरी बार 2016 में सेमीफाइनल में पहुंचा था। वहां उसे वेस्टइंडीज ने मात दी थी। 2021 में भारत ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गया था। भारत टी20 विश्व कप के इतिहास में चौथी बार सेमीफाइनल खेलेगा। एक बार वह चैंपियन भी बना था। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2007 में बना चैंपियन

    'कैप्टन कूल' एमएस धौनी के नेतृत्व में भारत ने टी20 विश्व कप उद्घाटन का खिताब जीता था। भारत ने पहले ग्रुप मुकाबले में पाकिस्तान को बाउल आउट में हराया। फिर इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। भारत ने सेमीफाइनल में मजबूत मानी जा रही ऑस्ट्रेलिया को हराया और फाइनल में पाकिस्तान को हराकर पहला चैंपियन बना।

    2014 टी20 विश्व कप में था उपविजेता

    इस सीजन में भारत ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए शुरुआत के सभी मैच जीते। पाकिस्तान, बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका को मात देते हुए फाइनल में जगह बनाई। फाइनल में श्रीलंका ने भारत को हराकर खिताब जीता और टी20 विश्व कप का अपना पहला खिताब जीता।

    2016 में सेमीफाइनल तक पहुंची टीम इंडिया

    2016 का टी20 विश्व कप भारत में आयोजित किया गया था। मेजबान भारत की टूर्नामेंट में खराब शुरुआत हुई। भारतीय टीम को शुरुआती गेम में न्यूजीलैंड के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन उन्होंने जोरदार वापसी की। उसके बाद सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए हर गेम जीत लिया। सेमीफाइनल में भारत का सामना वेस्टइंडीज से हुआ। वेस्टइंडीज ने भारत को 7 विकेट से हार थमाई और फाइनल में पहुंचने के सपने को चकना चूर कर दिया।

    अब रोहित की कप्तानी में भारत 6 साल बाद सेमी फाइनल में पहुंचने में सफल हुआ है। टी20 विश्व कप 2022 में भारत अपने ग्रुप में 6 प्वाइंट्स के साथ फिलहाल टॉप पर बना है। 6 नवंबर को भारत जिम्बाव्बे से अपना ग्रुप स्टेज का आखिरी मुकाबला खेलेगा।

    यह भी पढ़ें- 4 बार T20 World Cup के इतिहास में साउथ अफ्रीका साबित हुई है “चोकर्स”, नॉक आउट मुकाबले में खाती है मुंह की