Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs ZIM: 'शुभ-मन' से जिंबाब्‍वे के खिलाफ T20I सीरीज फतह करना चाहेगी भारतीय युवा ब्रिगेड

    भारत और जिंबाब्‍वे के बीच शनिवार को पांच मैचों की सीरीज का चौथा टी20 इंटरनेशनल मैच हरारे में खेला जाएगा। शुभमन गिल के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम इस समय सीरीज में 2-1 की बढ़त पर है और उसकी कोशिश शनिवार को जीत दर्ज करके सीरीज अपने नाम करने की होगी। जिंबाब्‍वे का लक्ष्‍य सीरीज 2-2 से बराबर करने का होगा।

    By Agency Edited By: Abhishek Nigam Updated: Fri, 12 Jul 2024 10:44 PM (IST)
    Hero Image
    भारतीय टीम टी20 इंटरनेशनल सीरीज अपने नाम करना चाहेगी

    प्रेट्र, हरारे। भारतीय क्रिकेट की युवा ब्रिगेड जिंबाब्‍वे के विरुद्ध शनिवार को जब चौथा टी-20 मुकाबला खेलने उतरेगी तो उसकी निगाहें सीरीज अपने नाम करने के साथ ही नए दौर की शुरुआत करने पर भी होंगी। पहले मैच में अप्रत्याशित हार के बाद शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम ने शानदार वापसी करते हुए दूसरा और तीसरा मैच भारी अंतर से जीतकर 2-1 से बढ़त बना ली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौजूदा क्रिकेट परिदृश्‍य में जिंबाब्‍वे पर जीत बहुत बड़ी नहीं कही जाएगी, लेकिन इससे उन युवाओं में उम्मीद जरूर पैदा होगी, जो आधुनिक क्रिकेट के कुछ दिग्गजों के संन्यास के बाद भारतीय टीम में जगह बनाने की कोशिश में हैं। इनमें वॉशिंगटन सुंदर और अभिषेक शर्मा शामिल हैं।

    सुंदर पर टिकी उम्‍मीदें

    टी-20 क्रिकेट से रवींद्र जडेजा के संन्यास के बाद वॉशिंगटन की नजरें स्पिन ऑलराउंडर के रूप में जगह पक्की करने पर है। इस दौरे पर उन्होंने 4.5 की इकोनामी रेट से छह विकेट लिए। श्रीलंका दौरे के लिए सफेद गेंद की टीम चुनते समय उनके नाम पर विचार जरूर होगा। उपयोगी स्पिन गेंदबाज होने के साथ वह निचले क्रम के अच्छे बल्लेबाज भी हैं।

    यह भी पढ़ें: IND vs ZIM 4th T20I Pitch Report: रनों का लगेगा अंबार या गेंदबाजों का होगा राज? जानिए कैसा खेलेगी हरारे की पिच

    अभिषेक करेंगे पारी की शुरुआत?

    वहीं अभिषेक ने दूसरे टी-20 में 47 गेंद में शतक लगाकर अपनी प्रतिभा की बानगी पेश की। भारत के पास अब इस प्रारूप में विराट कोहली और रोहित शर्मा नहीं हैं, लिहाजा वह यशस्वी जायसवाल के साथ पारी की शुरुआत का विकल्प हो सकते हैं। वह एक और अच्छी पारी खेलकर अपना दावा पक्का करना चाहेंगे।

    सैमसन-दुबे से बेहतर प्रदर्शन की आस

    संजू सैमसन और शिवम दुबे के लिए भी इस सीरीज में बहुत कुछ दांव पर है। टी-20 विश्व कप में खिताबी जीत के बाद मुंबई में विजय परेड में भाग लेकर यहां आए दुबे और सैमसन बाकी दोनों मैचों में उम्दा प्रदर्शन करना चाहेंगे।

    गेंदबाजों का दबदबा

    भारतीय टीम प्रबंधन अपने गेंदबाजों खासकर लेग स्पिनर रवि बिश्नोई के प्रदर्शन से खुश होगा जिसकी गुगली मेजबान बल्लेबाज खेल ही नहीं पा रहे हैं। बिश्नोई, आवेश खान और वॉशिंगटन सुंदर छह-छह विकेट ले चुके हैं। मुकेश कुमार को पिछले मैच में विश्राम दिया गया था, जो आवेश की जगह खेल सकते हैं।

    दूसरी ओर, पहला मैच जीतने के अलावा जिंबाब्वे ने इस सीरीज में कुछ विशेष नहीं किया है। उसके तेज गेंदबाज ब्लेसिंग मुजरबानी और अर्धशतक जमाने वाले डियोन मायर्स के अलावा कोई खिलाड़ी छाप नहीं छोड़ सका है।

    टीमें :

    भारत : शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, रुतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, मुकेश कुमार, रियान पराग, ध्रुव जुरैल, खलील अहमद, तुषार देशपांडे।

    जिंबाब्वे : सिकंदर रजा (कप्तान), फराज अकरम, ब्रायन बेनेट, जोनाथन कैंपबेल, तेंदाई चतारा, ल्यूक जोंगवे, इनोसेंट केइया, क्लाइव एम, वेसली मेदेवेरे, टी मारुमानी, वेलिंगटन मसाकाद्जा, ब्रेंडन मावुता, ब्लेसिंग मुजरबानी, डियोन मायर्स , एंटम नकवी, रिचर्ड एंगारावा, मिल्टन शुंबा।

    यह भी पढ़ें: IND vs ZIM 4th T20I Live Streaming: भारत में कब, कहां और कैसे फ्री में देख सकते हैं भारत-जिम्बाब्वे का लाइव मैच?