Ind vs WI: पहले वनडे के लिए हुआ टीम इंडिया का एलान, इन खिलाड़ियों को मिली जगह
कैरेबियाई टीम के खिलाफ होने वाले पहले वनडे मैच से पहले ही बीसीसीआइ ने12 खिलाड़ियों के नाम का एलान कर दिया है।
नई दिल्ली, जेएनएन। भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच 21 अक्टूबर (रविवार) को खेले जाने वाले पहले वनडे मैच के लिए बीसीसीआइ ने 12 खिलाड़ियों के नाम की घोषणा कर दी है। पहला वनडे मैच गुवाहाटी में खेला जाएगा।
बीसीसीआइ ने मैच से एक दिन पहले ही 12 खिलाड़ियों के नाम का एलान कर दिया। बोर्ड ने ये जानकारी एक ट्वीट कर दी।
Announcement: #TeamIndia announce the 12 for the 1st ODI in Guwahati against West Indies #INDvWI pic.twitter.com/j32SXgSFTT
— BCCI (@BCCI) October 20, 2018
कैरेबियाई टीम के खिलाफ होने वाले पहले मैच के लिए जिन खिलाड़ियों को मौका मिला है। उनके नाम हैं विराट कोहली, शिखर धवन, रोहित शर्मा, अंबाती रायुडू, रिषभ पंत, महेंद्र सिंह धौनी, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, उमेश यादव, मोहम्मद शमी और खलील अहमद।
बीसीसीआइ ने 12 खिलाड़ियों के नाम का एलान किया है, लेकिन इनमें से 11 खिलाड़ी ही पहले एकदिवसीय मैच में खेलेंगे। साफ है कि 12 खिलाड़ियों में से एक को बाहर बैठना होगा और वो कौन सा एक प्लेयर होगा इसका फैसला मैच से पहले ही लिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।