वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए इन दो खिलाड़ियों को टीम इंडिया ने स्टैंडबाई पर रखा
टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी सीमित ओवरों की सीरीज के लिए तमिलनाडु के क्रिकेटर शाहरुख खान और रविश्रीनिवासन साई किशोर को स्टैंडबाई खिलाड़ियों के रूप में जोड़ा है। मेजबान टीम पहले ही तीन वनडे और तीन टी20 मैचों के लिए 18 सदस्यीय टीम की घोषणा कर चुकी है।

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी सीमित ओवरों की सीरीज के लिए तमिलनाडु के क्रिकेटर शाहरुख खान और रविश्रीनिवासन साई किशोर को स्टैंडबाई खिलाड़ियों के रूप में जोड़ा है। मेजबान टीम पहले ही तीन वनडे और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए 18 सदस्यीय टीम की घोषणा कर चुकी है। टीम के चयन से पहले माना जा रहा था कि शाहरुख को मौका मिल सकता है, लेकिन चयनकर्ताओं ने एकदिवसीय मैचों में दीपक हुड्डा को मौका दिया। सीरीज की शुरुआत छह फरवरी से होगी। पहले वनडे मैच खेले जाएंगे
टाइम्स आफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआइ ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए अब शाहरुख और साई किशोर को स्टैंडबाई के रूप में शामिल किया है। सूत्र ने कहा कि बीसीसीआइ ने देश में कोविड-19 की तीसरी लहर के मद्देनजर दोनों को शामिल करने का फैसला किया है। टीओआइ के अनुसार सूत्र ने कहा, 'बीसीसीआइ तैयारी में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता। तीसरी लहर अभी भी जारी है ऐसे में बोर्ड कोई जोखिम नहीं ले सकता है और शाहरुख और साई किशोर को टीम में जोड़ा गया है। साई किशोर नेट्स पर भी अच्छे गेंदबाज होंगे।'
दोनों के टीम इंडिया से जुड़ने पर तमिलनाडु टीम को आगामी रणजी ट्राफी मैचों के लिए इनका विकल्प ढूंढ़ना होगा। टीम वाशिंगटन सुंदर की भी सेवाएं टीम को नहीं मिलेगी। वह भी भारत की एकदिवसीय टीम का हिस्सा हैं। वेस्टइंडीज सीरीज खत्म होने के बाद वाशिंगटन उपलब्ध हो जाएंगे। इसलिए प्रबंधन ने पहले कुछ मैच 19 खिलाड़ियों के साथ खेलना ठीक समझा। अब शाहरुख और साई दोनों के न होने से टीम का संयोजन बदल सकता है। अगले दो दिनों में अंतिम फैसला लिया जाएगा। बता दें कि वेस्टइंडीज और भारत के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज छह फरवरी से अहमदाबाद में खेली जाएगी। तीनों वनडे मैच यही होंगे। वहीं टी-20 सीरीज कोलकाता में खेली जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।