IND vs WI 2nd Test Day 5: पांचवें दिन बारिश बनेगी टीम इंडिया के लिए विलेन? आखिरी दिन ऐसा होगा मौसम का हाल
Ind vs WI 2nd Test Day 5 Weather Updates जीत के रथ पर सवार भारतीय क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच का आज आखिरी और पांचवा दिन है। इस टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 438 रन बनाए।

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Ind vs WI 2nd Test Day 5 Weather Report Updates जीत के रथ पर सवार भारतीय क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच का आज आखिरी और पांचवा दिन है। इस टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 438 रन बनाए। इसके बाद विंडीज टीम पहली पारी में 255 रन पर ढेर हो गई। दूसरी पारी में भारत ने 181 रन पर पारी घोषित कर दी।
चौथे दिन के खेल में बारिश के चलते काफी समय तक मैच रोकना पड़ा और खेल समाप्त तक वेस्टइंडीज ने 2 विकेट के नुकसान पर 76 रन बनाए। ऐसे में पांचवें दिन त्रिनिदाद टेस्ट में मौसम कैसा रहने वाला है आइए जानते है इस आर्टिकल के जरिए?
IND vs WI 2nd Test Day 5: पांचवें दिन क्या बारिश बिगाड़ेगी खेल का मजा? (Ind vs WI Weather Updates)
दरअसल, भारत और वेस्टइंडीज के बीच आज पांचवें दिन का खेल खेला जाना है, लेकिन त्रिनिदाद में मौसम बेईमान है। वेदर डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, पांचवें दिन के खेल में 80 प्रतिशत बारिश की संभावनाएं हैं। अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेलसियस होने की आशंका है। ह्यूमिडिटी 81 प्रतिशत तक रहेगा।
Ind vs WI 2nd Test Day 5: 181 रन पर भारत ने दूसरी पारी की घोषित
चौथे दिन के खेल में टीम इंडिया ने अच्छी शुरुआत की। वेस्टइंडीज टीम पहली पारी में 255 रन पर ऑलआउट हो गई। इसके बाद दूसरी पारी में भारत ने 2 विकेट के नुकसान पर181 रन पारी घोषित कर दी। वहीं, वेस्टइंडीज ने चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक 2 विकेटके नुकसन पर 76 रन बना। मोहम्मद सिराज ने दूसरे टेस्ट में अब तक 5 विकेट चटकाए है। वहीं, आर अश्विन ने दूसरी पारी में 2 विकेट लेकर वेस्टइंडीज टीम को शुरुआती झटके दिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।