Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs SL Playing 11: वॉशिंगटन सुंदर को मिलेगी नई जिम्मेदारी, पंत का कटेगा पत्ता! जानिए कैसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग-11

    Updated: Sat, 27 Jul 2024 06:00 AM (IST)

    भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों श्रीलंका के दौरे पर है। इस दौरान दोनों टीमों के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जारी है। टी20 सीरीज का 27 जुलाई से आगाज होगा। दोनों ही टीमों की कोशिश इस मुकाबले को अपने नाम कर जीत के साथ सीरीज का आगाज करने पर होगी। आइए जानते हैं पहले टी20 में दोनों टीमों की प्‍लेइंग 11 क्‍या होगी।

    Hero Image
    यशस्‍वी जायसवाल और शुभमन गिल हो सकते भारतीय ओपनर।

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। 3 टी20 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले मे शनिवार को भारतीय टीम का सामना श्रीलंका से होगा। यह मैच पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमों की कोशिश इस मुकाबले को अपने नाम कर जीत के साथ सीरीज का आगाज करने पर होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाल ही में गौतम गंभीर को भारतीय टीम का हेड कोच नियुक्‍त किया गया था। इसके अलावा सूर्यकुमार यादव को टी20 का नियमित कप्‍तान बनाया गया था। ऐसे में इस नए युग में किन प्‍लेयर्स को प्‍लेइंग 11 में जगह मिल सकती है, आएइ जानते हैं।

    शिवम दुबे को बाहर बैठना पड़ सकता है

    यशस्‍वी जायसवाल और उपकप्‍तान शुभमन गिल पारी का आगाज कर सकते हैं। भारतीय स्‍क्वॉड में ऋषभ पंत और संजू सैमसन के रूप में 2 विकेटकीपर हैं। ऐसे में देखना होगा कि गंभीर किस पर भरोसा जताते हैं। ज्‍यादा संभावना है कि टीम मैनेजमेंट पंत के साथ आगे बढ़ सकता है।

    4 नंबर पर कप्‍तान सूर्यकुमार यादव बल्‍लेबाजी करते नजर आ सकते हैं। नंबर 5 पर तूफानी बल्‍लेबाज रिंकू सिंह जगह बना सकते हैं। अगर रिंकू को मौका मिलता है तो शिवम दुबे को बाहर बैठना पड़ सकता है।

    सुंदर को सौंप सकते नई जिम्‍मेदारी 

    नंबर 6 पर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या खेलते नजर आ सकते हैं। व‍ह भारतीय बल्‍लेबाजी को गहराई प्रदान करेंगे। इसके अलावा गेंदबाजी में भी अहम योगदान दे सकते हैं। नंबर 7 पर अक्षर पटेल दिख सकते हैं। रवींद्र जडेजा ने टी20 इंटरनेशनल से संन्‍यास ले लिया है।

    ऐसे में अब इस प्रारूप में अक्षर को मौका मिलना तय है। 8 नंबर पर गंभीर वॉशिंगटन सुंदर को आजमा सकते हैं। इससे बल्‍लेबाजी क्रम मजबूत होगा। हालांकि, गंभीर सुंदर को नई जिम्‍मेदारी भी दे सकते हैं।

    सुंदर को किया जा सकता प्रमोट 

    • हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया था। इसमें कोच गंभीर सुंदर को बड़े-बड़े हिट लगाने का अभ्‍यास करा रहे थे।
    • ऐसे में इस बात की भी संभावना है कि अगर जल्‍दी विकेट गिरता है तो वॉशिंगटन सुंदर को प्रमोट किया जा सकता है।
    • अगर ऐसा होता है तो ऋषभ पंत के बैटिंग आर्डर में बदलाव होगा। रवि बिश्नोई भारत के तीसरे स्पिनर हो सकते हैं।
    • इसके अलावा तेज गेंदबाजी की जिम्‍मेदारी अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज के कंधों पर हो सकती है।

    भारत की संभावित प्‍लेइंग 11

    यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव (कप्‍तान), रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज।

    ये भी पढ़ें: IND vs SL: लंका दहन करने के लिए तैयार भारतीय टीम, गंभीर की निगरानी में शुरू की तैयारी; प्‍लेयर्स के पसीना बहाने का वीडियो आया सामने

    श्रीलंका की संभावित प्‍लेइंग 11

    अविष्का फर्नांडो, चरिथ असलांका (कप्तान), पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, दिनेश चांडीमल, वानिंदु हसरंगा, दासुन शनाका, मथीशा पथिराना, महेश तीक्षाना, डुनिथ वेललेज, बिनुरा फर्नांडो।

    ये भी पढ़ें: IND vs SL Head To Head: लंका में चमक बिखेरने को तैयार सूर्या एंड कंपनी, चरिथ असलंका के लिए आसान नहीं होगी जीत