Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs SL: नए तेवर और नए क्‍लेवर के साथ लंका फतेह करने पहुंची भारतीय टीम, सामने आईं लेटेस्‍ट तस्‍वीरें

    Updated: Mon, 22 Jul 2024 07:30 PM (IST)

    नए हेड कोच गौतम गंभीर और टी20 के नए कप्‍तान सूर्यकुमार यादव के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम श्रीलंका पहुंच चुकी है। कड़ी सुरक्षा के बीच भारतीय टीम एयरपोर्ट से बाहर निकली और होटल के लिए रवाना हुई। लंका दौरे पर दोनों टीमों के बीच पहले 3 टी20 और फिर 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। सोशल मीडिया पर भारतीय टीम की कई तस्‍वीरें वायरल हो रही हैं।

    Hero Image
    श्रीलंका पहुंची भारतीय टीम। इमेज क्रेडिट- SLC

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। नए हेड कोच गौतम गंभीर और टी20 के नए कप्‍तान सूर्यकुमार यादव के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम श्रीलंका पहुंच चुकी है। लंका दौरे पर दोनों टीमों के बीच पहले 3 टी20 और फिर 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। सोमवार सुबह 10 बजे से नए हेड कोच गौतम गंभीर ने चीफ सिलेक्‍टर अजीत अगरकर के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसके बाद टीम इंडिया ने श्रीलंका के लिए उड़ान भरी। अब भारत की टी20 टीम कोलंबो पहुंच चुकी है। कड़ी सुरक्षा के बीच भारतीय टीम एयरपोर्ट से बाहर निकली और होटल के लिए रवाना हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोशल मीडिया पर वायरल हुईं तस्‍वीरें

    सोशल मीडिया पर भारतीय टीम की कई तस्‍वीरें वायरल हो रही हैं। इन तस्‍वीरों में हेड कोच गौतम गंभीर के अलावा टी20 के कप्‍तान सूर्यकुमार यादव, रवि बिश्‍नोई, रियान पराग, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, अर्शदीप सिंह नजर आ रहे हैं। भारत और श्रीलंका के बीच 27 जुलाई से टी20 सीरीज की शुरुआत होगी। इसके बाद 2 अगस्‍त से दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज खेली जाएगी। वनडे सीरीज से विराट कोहली और रोहित शर्मा वापसी करेंगे। टी20 विश्‍व कप 2024 के बाद कई प्‍लेयर्स को आराम दिया गया था। इस बीच युवा भारतीय टीम ने जिम्‍बाब्‍वे का दौरा किया था।

    टी20 सीरीज का शेड्यूल

    पहला टी20: 27 जुलाई

    दूसरा टी20: 28 जुलाई

    तीसरा टी20: 30 जुलाई

    वनडे सीरीज का शेड्यूल

    पहला वनडे: 2 अगस्‍त

    दूसरा वनडे: 4 अगस्‍त

    तीसर वनडे: 7 अगस्‍त

    टी20 सीरीज के लिए भारतीय स्‍क्वॉड

    सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई , अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, मोहम्‍मद सिराज।

    ये भी पढ़ें: इन 3 खिलाड़ियों की वजह से सूर्यकुमार यादव को वनडे टीम में नहीं मिली जगह, चीफ सेलेक्टर ने किया बड़ा खुलासा 

    वनडे सीरीज के लिए भारतीय स्‍क्वॉड

    रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद। सिराज, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा।

    ये भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या ने सिर्फ खराब फिटनेस के कारण ही नहीं गंवाई कप्‍तानी, आंकड़ों में भी सूर्यकुमार यादव के सामने हैं फिसड्डी