Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs SL 1st ODI: Shubman Gill ने जड़ा अर्धशतक, तो डगआउट में बैठे Ishan Kishan ने बजाई तालियां

    By Jagran NewsEdited By: Priyanka Joshi
    Updated: Tue, 10 Jan 2023 03:34 PM (IST)

    Shubman Gill fifty Ishan Kishan Clapping Reaction टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने रोहित शर्मा के साथ पहले वनडे मैच में शानदार साझेदारी की। उन्होंने 51 गेंदों का सामना करते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया। उनके अर्धशतक को देख Ishan Kishan भी तालियां बजाते नजर आए

    Hero Image
    IND vs SL 1st ODI: Shubman Gill Half Century, Ishan Kishan Clapping Reaction (Twitter)

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Shubman Gill Half Century Ishan Kishan Reaction Viral। श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे पहले वनडे मैच में सलामी बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) की जगह कप्तान रोहित (Rohit Sharma) ने प्लेइंग इलेवन में शुभमन गिल (Shubman Gill) को मौका दिया। बता दें कि ईशान को ड्रॉप होते देख हर कोई कप्तान के इस फैसले से हैरान था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने कप्तान रोहित शर्मा के साथ पहले वनडे मैच में शानदार साझेदारी की। उन्होंने 51 गेंदों का सामना करते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया। गिल ने पहली बार भारतीय सरजमीं में अपना पहला फिफ्टी जड़ा और इस अर्धशतक में उन्होंने सात चौके और 4 चौके लगाए।

    Shubman Gill ने जड़ा अर्धशतक, तो तालियां बजाते दिखें Ishan Kishan  

    दरअसल, भारतीय टीम और श्रीलंका (IND vs SL 1st ODI) के बीच खेले जा रहे पहले वनडे मैच में शुभमन गिल (Shubman Gill) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक पारी खेली। उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा के साथ कमाल की साझेदारी पेश की। शुभमन गिल ने वनडे फॉर्मेट का अपना 5वां अर्धशतक जड़ा, उन्होंने 60 गेंदों का सामना करते हुए 11 चौकों की मदद से 70 रनों की पारी खेली।

    इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 116.66 का रहा। बता दें कि गिल ने भारतीय सरजमीं पर पहली बार अर्धशतकीय पारी खेली। उनके फिफ्टी के बाद ईशान किशन (Ishan Kishan) डगआउट में बैठे काफी खुश नजर आए। वो गिल को चीयर करने के लिए तालियां बजाते दिखे, जिसकी तस्वीरें तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। बता दें कि शुभमन गिल ने अब तक वनडे क्रिकेट में कुल 16 मैच खेले है, जिसमें उन्होंने 757 रन बनाए, जिसमें कुल 5 अर्धशतक और 1 शतक शामिल है।

    यह भी पढ़िए:

    IND vs SL 1st ODI: 'हवा में उठाया बल्ला, आसमान की ओर देखा', दमदार फिफ्टी जड़ रोहित शर्मा ने ऐसे किया सेलिब्रेट

    Prithvi Shaw ने रणजी ट्रॉफी में जड़ा तेजतर्रार शतक, राष्‍ट्रीय चयनकर्ताओं को दिया करारा जवाब