Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs SA Video: Keshav Maharaj की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए Shubman Gill, जमीन पर गिरे और वायरल हो गया आउट होने वाला रिएक्शन

    By Priyanka JoshiEdited By: Priyanka Joshi
    Updated: Sun, 05 Nov 2023 04:51 PM (IST)

    आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 37वां मैच भारत और साउथ अफ्रीका के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया के कप्तान रोहित क रूप में भारत को पहला झटका लगा जो 24 गेंदों पर 40 रन बनाकर आउट हुए।

    Hero Image
    IND vs SA: Keshav Maharaj ने उड़ाई Shubman Gill की गिल्लियां

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Shubman Gill Clean Bowled by Keshav Maharaj आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 37वां मैच भारत और साउथ अफ्रीका के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान रोहित क रूप में भारत को पहला झटका लगा जो 24 गेंदों पर 40 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद साउथ अफ्रीका के स्टार स्पिनर केशव महाराज का शिकार शुभमन गिल बने, जिन्होंने एक अच्छी पारी खेल रहे गिल को क्लीन बोल्ड किया।

    उन्होंने एक ऐसी गेंद फेंकी जिस पर गिल भी हक्के-बक्के रह गए और अपना विकेट नहीं बचा सके। शुभमन गिल के आउट होने के बाद उनका रिएक्शन भी तेजी से वायरल हो रहा है।

    IND vs SA: Keshav Maharaj ने उड़ाई Shubman Gill की गिल्लियां

    दरअसल, टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पारी का आगाज किया। दोनों ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा 40 रन पर आउट हो गए। इसके बाद शुभमन गिल (Shubman Gill) के ऊपर टीम की पारी को संभालने की जिम्मेदारी आई, लेकिन वो भी ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक पाए और 24 गेंदों में 23 रन बनाकर चलते बने।

    यह भी पढ़ें:

    Virat Kohli Ind vs Sa: ईडन गार्डन्स में मिले दो जिगरी यार! मिस्टर 360 डिग्री ने Virat Kohli को गले लगाकर किया बर्थडे विश, वीडियो हुआ वायरल

    भारतीय टीम की पारी के 11वें ओवर में केशव महाराज (Keshav Maharaj) ने एक फुल लेंथ गेंद फेंकी, जिसकी रफ्तार देखकर ही शुभमन गिल घबरा गए और गेंद लेग स्टम्प पर गिरी थी और तेजी से टर्न होकर ऑफ स्टंप की तरफ निकली और इस दौरान गिल्लियां भी उड़ गई। हालांकि, गिल को यकीन ही नहीं हुआ कि वो बोल्ड हो गए।

    View this post on Instagram

    A post shared by ICC (@icc)