Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ind vs SA Playing 11: Rinku Singh या Rajat Patidar कौन करेगा डेब्यू? दूसरे ODI के लिए ऐसी होगी Team India की संभावित प्लेइंग-11

    By Priyanka JoshiEdited By: Priyanka Joshi
    Updated: Mon, 18 Dec 2023 09:18 PM (IST)

    भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला 19 दिसंबर 2023 यानी मंगलवार को गरेबरहा के सेंट जॉर्ज पार्क स्टेडियम में खेला जाना है। एकदिवसीय सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी केएल राहुल के पास है। पहले वनडे में भारतीय टीम ने शानदार परफॉर्मेंस करते हुए साउथ अफ्रीका को 8 विकेट से धूल चटाई थी।

    Hero Image
    IND vs SA 2nd ODI: Rinku या Rajat? दूसरे वनडे में किसको मिलेगा डेब्यू का मौका

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। IND vs SA 2nd ODI Playing 11 Predicted: भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला 19 दिसंबर 2023 यानी मंगलवार को गरेबरहा के सेंट जॉर्ज पार्क स्टेडियम में खेला जाना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एकदिवसीय सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी केएल राहुल के पास है। पहले वनडे में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 8 विकेट से धूल चटाई थी। डेब्यूटेंट साई सुदर्शन ने पहले वनडे में बल्ले से कमाल की पारी खेली थी। उन्होंने नाबाद 55 रन बनाए थे और भारत की जीत में अहम योगदान दिया था। ऐसे में दूसरे वनडे मैच में भी केएल राहुल प्लेइंग-11 में बदलाव करते हुए नजर आ सकते हैं।

    IND vs SA 2nd ODI: रिंकू या रजत? दूसरे वनडे में किसको मिलेगा डेब्यू का मौका

    दरअसल, भारत बनाम साउथ अफ्रीका (IND vs SA 2nd ODI) के दूसरे वनडे मैच में श्रेयस अय्यर खेलते हुए नजर नहीं आएंगे, क्योंकि वह टेस्ट टीम का हिस्सा हैं। ऐसे में वह टेस्ट मैच की तैयारी में जुट चुके हैं। श्रेयस अय्यर की जगह रिंकू सिंह (Rinku Singh) या रजत पाटीदार (Rajat Patidar) को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। दोनों ही खिलाड़ियों ने वनडे में अभी तक डेब्यू नहीं किया है। ऐसे में केएल राहुल दूसरे वनडे में इन प्लेयर्स का सपना पूरा करते हुए नजर आ सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: IND vs SA: दूसरे ODI में ये 5 IND प्लेयर्स मचाएंगे धमाल! अपने दम पर पलट सकते हैं मैच, भारत करना चाहेगा सीरीज पर कब्‍जा

    कौन करेगा भारत की तरफ से पारी का आगाज?

    साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच के लिए टीम इंडिया की पारी का आगाज करने के लिए रुतुराज गायकवाड़ और साई सुदर्शन आएंगे। पहले वनडे मैच में रुतुराज गायकवाड़ का बल्ला कुछ खास नहीं चला था, लेकिन साई सुदर्शन ने अपने डेब्यू मैच में 43 गेंदों का सामना करते हुए 9 चौके और एक सिक्स की मदद से 55 रन की नाबाद पारी खेली थी। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 127 का रहा था।

    IND vs SA 2nd ODI Playing 11 Predicted: भारत की प्लेइंग-11 संभावित

    भारत: केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), रुतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन,तिलक वर्मा, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, रिंकू सिंह।

    यह भी पढ़ें: Ind vs SA Pitch Report, 2nd ODI: वनडे सीरीज पर कब्जा करना नहीं होगा इतना आसान, काफी 'डरावना' है टीम इंडिया का गकेबरहा में रिकॉर्ड

    comedy show banner