IND vs SA Head To Head: न्यूजीलैंड से हार के बाद अब साउथ अफ्रीका पहुंची भारतीय टीम, कागजों पर है बहुत मजबूत
IND vs SA Head To Head न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिली शर्मनाक हार के बाद अब भारतीय टीम साउथ अफ्रीका पहुंच चुकी है। इस दौरान दो ...और पढ़ें

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शर्मनाक हार के बाद अब भारतीय टीम साउथ अफ्रीका पहुंच चुकी है। 4 टी20 मैचों की सीरीज के लिए सोमवार को भारतीय टीम डरबन पहुंची।
सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम की कोशिश साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज फतेह कर जीत की हैट्रिक लगाने पर होगी। सूर्यकुमार यादव के कार्यकाल में यह भारत की तीसरी टी20 सीरीज है। इससे पहले भारतीय टीम ने श्रीलंका और बांग्लादेश को मात दी थी।
Touchdown Durban 🛬🇿🇦
How good is #TeamIndia's knowledge of their next destination 🤔#SAvIND pic.twitter.com/m4YjikAw6Y
— BCCI (@BCCI) November 4, 2024
दोनों टीमों के बीच खेले गए 27 टी20
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज की शुरुआत 8 नवंबर से होगी। दोनों टीमों के बीच अगर हेड टू हेड के आंकड़ों पर नजर डालें तो भारतीय टीम का पलड़ा कहीं भारी है। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अब तक 27 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं। इस दौरान टीम इंडिया ने 15 मैच जीते हैं। दूसरी और साउथ अफ्रीका को 11 मैच में जीत मिली है। 1 मुकाबला बेनतीजा भी रहा है।
IND vs SA हेड टू हेड
- कुल मैच: 27
- भारत ने जीते: 15
- साउथ अफ्रीका ने जीते: 11
- बेनतीजा: 1

प्रोटियाज जमीं पर भी पलड़ा भारी
विरोधियों के घर पर भी भारतीय टीम के शानदार आंकड़े हैं। साउथ अफ्रीका में भारतीय टीम और प्रोटियाज टीम के बीच 9 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं। इस दौरान टीम इंडिया ने 6 मुकाबलों में जीत दर्ज की है। दूसरी ओर साउथ अफ्रीका टीम अपने घ में 3 मैच ही जीत सकी है। ऐसे में सूर्या एंड कंपनी टी20 सीरीज पर कब्जा जमा सकती है।
सूर्या की कप्तानी में ड्रॉ रही सीरीज
- सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम पहले भी साउथ अफ्रीका से टी20 सीरीज खेल चुकी है।
- 2 मैचों की यह सीरीज ड्रॉ रही थी। सीरीज का पहला टी20 मुकाबला 12 दिसंबर 2023 को गकेबरहा में खेला गया था।
- प्रोटियाज टीम ने इस मैच को DLS से 5 विकेट से अपने नाम किया था।
- सीरीज का दूसरा मुकाबला 14 दिसंबर 2023 को जोहानसबर्ग में हुआ था।
- सूर्या की कप्तानी वाली टीम ने यह मैच 106 रन से जीता था।
- हालांकि, इस समय सूर्यकुमार यादव भारतीय टीम के पार्ट टाइम कप्तान थे।
टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार विशाक, आवेश खान, यश दयाल।

ये भी पढ़ें: IND vs SA: साउथ अफ्रीका का किला फतह करने डरबन पहुंची सूर्या सेना, जानिए कैसा है शेड्यूल और कहां देख सकते हैं मैच

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।