Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ind vs SA 3rd ODI Preview: बारिश की संभावना के बीच साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज जीतना चाहेगी टीम इंडिया

    By Sanjay SavernEdited By:
    Updated: Tue, 11 Oct 2022 08:13 AM (IST)

    Ind vs SA 3rd ODI Preview तीन मैचों की वनडे सीरीज के तीसरे मैच को जीतकर भारत के पास वनडे सीरीज जीतने का मौका है लेकिन दिल्ली में होने वाले तीसरे मुकाबले पर बारिश का साया मंडरा रहा है।

    Hero Image
    Ind vs SA 3rd ODI Team India (AP Photo)

    अभिषेक त्रिपाठी, नई दिल्ली। दिल्ली में लगातार हो रही बारिश के बीच भारतीय टीम मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध आखिरी वनडे जीतने उतरेगी। मंगलवार को भी बारिश होने की संभावना है। पहले मैच में मामूली अंतर से हार के बाद भारत की दूसरी श्रेणी की टीम ने दूसरे वनडे में सात विकेट से जीत दर्ज करके तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर की। एक बार फिर भारतीय प्रशंसक श्रेयस अय्यर और इशान किशन की बेहतरीन बल्लेबाजी का नमूना देखना चाहेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिखर और गिल के पास मौका : भारत की मुख्य टीम टी-20 विश्व कप की तैयारियों के लिए आस्ट्रेलिया में है। ऐसे में शिखर धवन की कप्तानी में वनडे टीम दक्षिण अफ्रीका की मुख्य टीम के विरुद्ध हाथ आजमा रही है। दक्षिण अफ्रीकी टीम आस्ट्रेलिया की जगह भारत में ही अभ्यास कर रही है। अगले साल भारत में ही वनडे विश्व कप होना है और ऐसे में यह वनडे धवन के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। धवन इस समय सिर्फ वनडे प्रारूप में ही भारतीय टीम का हिस्सा हैं और वह रन बनाकर इस प्रारूप में बने रह सकते हैं। ऐसे में उनके अगले साल होने वाले वनडे विश्व कप में खेलने की संभावना बनी रहेगी। धवन सीरीज में अभी तक केवल 17 रन बना पाए हैं। गिल शीर्ष क्रम में मिल रहे अवसरों का पूरा फायदा नहीं उठा पा रहे हैं। पहले मैच में सस्ते में आउट होने के बाद दूसरे वनडे में वह अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल पाए।

    मध्यक्रम मजबूत : भारतीय मध्यक्रम में अय्यर, किशन और संजू सैमसन शामिल हैं। अय्यर और सैमसन ने जहां अपने प्रदर्शन में निरंतरता दिखाई है वहीं किशन शानदार लय में दिख रहे हैं। भारतीय टीम प्रबंधन जब वनडे विश्वकप के लिए खिलाड़ियों को आजमा रहा है तब यह तीनों अपनी फॉर्म बरकरार रखने का पूरा प्रयास करेंगे। गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज ने चोटिल जसप्रीत बुमराह की जगह टी20 विश्वकप के लिए टीम में जगह बनाने का मजबूत दावा पेश किया है। स्पिनर शाहबाज अहमद और रवि बिश्नोई ने भी पदार्पण पर अच्छा प्रदर्शन किया है।

    दक्षिण अफ्रीका के लिए जीत जरूरी : दक्षिण अफ्रीका के लिए यह सीरीज अगले साल होने वाले विश्वकप की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है। वह आइसीसी क्रिकेट विश्व कप सुपर लीग में कुछ अंक अपने खाते में जोड़ने का पूरा प्रयास करेगा। दक्षिण अफ्रीका अभी रैंकिंग में 11वें नंबर पर है और वह 50 ओवरों के विश्व कप के लिए सीधे क्वालीफाई करने की स्थिति में नहीं दिख रहा है। कप्तान तेंबा बावुमा खराब फार्म में चल रहे हैं। उन्हें अस्वस्थ होने के कारण दूसरे वनडे में विश्राम दिया गया था और देखना होगा कि वह निर्णायक मैच में वापसी करते हैं या नहीं। कार्यवाहक कप्तान केशव महाराज ने दूसरे वनडे में टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का गलत फैसला किया क्योंकि बाद में गेंदबाजी करते हुए ओस के कारण दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों को काफी परेशानी हुई थी। इसके बावजूद दक्षिण अफ्रीका भी निर्णायक मैच में किसी तरह की कसर नहीं छोड़ेगा। उसकी तरफ से बल्लेबाजी में अभी तक क्विंटन डिकॉक, एडेन मार्कराम और डेविड मिलर ने अच्छा प्रदर्शन किया है।

    टीम इस प्रकार है :

    भारत-शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, इशान किशन, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अवेश खान, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार, रजत पाटीदार, शाहबाज अहमद और राहुल त्रिपाठी।

    दक्षिण अफ्रीका-टेंबा बावुमा (कप्तान), जेनमन मलान, क्विंटन डिकाक, एडेन मार्करैम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, वेन पर्नेल, केशव महाराज, कैगिसो रबादा, लुंगी नगिदी, तबरेज शम्सी, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जेनसेन, एनरिक नोत्र्जे और एंदिल फेलुकवायो।

    comedy show banner
    comedy show banner