Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs SA 3rd ODI Live Streaming: निर्णायक मुकाबले में भिडेंगी दोनों टीमें, कब और कहां देखें यह मैच

    By Sameer ThakurEdited By:
    Updated: Tue, 11 Oct 2022 06:48 AM (IST)

    IND vs SA 3rd ODI Live Streaming 3 मैचों की सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला 11 अक्टूबर को खेला जाएगा। टीम इंडिया ने दूसरा वनडे मैच 7 विकेट से जीतकर सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल की थी।

    Hero Image
    IND vs SA 3rd ODI Live Streaming: शिखर धवन और तेंबा बावुमा (डिजाइन फोटो)

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। 3 मैचों की वनडे सीरीज का कारवां अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच गया है जहां दोनों टीमें निर्णायक मुकाबले में एक दूसरे से भिड़ेंगी। रांची वनडे मैच जीतकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर चुकी टीम इंडिया के पास सीरीज पर कब्जा करने का बेजोड़ मौका है। दूसरे वनडे मैच में जिस तरह से भारतीय बल्लेबाजों ने खासतौर से श्रेयस अय्यर और ईशान किशन ने बल्लेबाजी की थी उसको देखते हुए टीम को ज्यादा मुश्किल नहीं आनी चाहिए। इस सीरीज में टीम की ओपनिंग जोड़ी का फॉर्म चिंता का विषय रहा है जिसे शिखर धवन और शुभमन गिल इस मैच में दूर करना चाहेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दूसरी तरफ साउथ अफ्रीका की टीम अच्छी बल्लेबाजी कर रही है लेकिन टीम को अच्छी शुरुआत नहीं मिल पा रही है। टी20 सीरीज पहले ही गंवा चुकी साउथ अफ्रीका की टीम इस मैच में जीत दर्ज कर अच्छे मोमेंटम के साथ वर्ल्ड कप में जाना चाहेगी। कुल मिलाकर यह निर्णायक मुकाबला रोमांचक होने की उम्मीद है और यदि आप इस मैच का आनंद लेना चाहते हैं तो इससे जुड़ी कुछ अहम बातों को जान लेते हैं।

    यह भी पढ़ें- आस्ट्रेलिया में T20I में भारत के सबसे सफल बल्लेबाज हैं कोहली, टाप 5 में रोहित, राहुल, धवन व रैना भी शामिल

    कब खेला जाएगा भारत और साउथ अफ्रीका के बीच यह तीसरा वनडे मैच?

    11 अक्टूबर, मंगलवार को खेला जाएगा भारत और साउथ अफ्रीका के बीच यह तीसरा वनडे मैच।

    कहां खेला जाएगा भारत और साउथ अफ्रीका के बीच यह तीसरा वनडे मैच?

    भारत और साउथ अफ्रीका के बीच यह तीसरा वनडे मैच दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

    कितने बजे शुरू होगा भारत और साउथ अफ्रीका के बीच यह तीसरा वनडे मैच?

    भारत और साउथ अफ्रीका के बीच यह तीसरा वनडे मैच दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा।

    कितने बजे होगा भारत और साउथ अफ्रीका के बीच इस तीसरे वनडे मैच का टॉस?

    भारत और साउथ अफ्रीका के बीच इस तीसरे वनडे मैच का टॉस दोपहर 1 बजे होगा।

    कहां देख सकते हैं भारत और साउथ अफ्रीका के बीच यह तीसरा वनडे मैच?

    भारत और साउथ अफ्रीका के बीच यह तीसरा वनडे मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। इसके अलावा इसकी लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर देखी जा सकती है। इस मैच से जुड़ी हर अपडेट आप दैनिक जागरण की वेबसाइट पर पढ़ सकते हैं।

    यह भी पढ़ें-Smriti Mandhana ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, बनी ऐसा करने वाली दूसरी भारतीय खिलाड़ी