IND vs SA Ranchi Weather: रांची वनडे में कैसा रहेगा मौसम, पहले मैच में बारिश ने डाला था खलल
IND vs SA Ranchi Weather forecast भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच रविवार को रांची में खेला जाएगा। मौसम विभाग की मानें तो इस मैच में भी बारिश खलल डाल सकती है।
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क: 3 मैचों की वनडे सीरीज का कारवां रांची पहुंच गया है। टीम इंडिया फिलहाल 0-1 से पीछे चल रही है और उसे सीरीज में बने रहने के लिए हर हाल में मैच जीतना होगा। लखनऊ में हुए पहले वनडे में बारिश ने खलल डाला था और मैच में 10-10 ओवर की कटौती करनी पड़ी थी। 40-40 ओवर के मैच में टीम इंडिया को 9 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। रांची में होने वाले इस वनडे मैच में भी मौसम बाधा डाल सकती है और यदि ऐसा हुआ तो एक बार फिर निर्धारित ओवर में कमी की जा सकती है। भारत के लिए यह मैच मस्ट विन वाला है। इस मैदान के रिकॉर्ड को देखते हुए यहां टॉस की भूमिका बेहद अहम होगी।
कैसा रहेगा रांची का मौसम?
मौसम विभाग की मानें तो यहां दिन में तापमान 30 डिग्री सेल्सियस जबकि रात में गिर कर 21 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। बारिश की संभावना की बात करें तो दिन में 80% जबकि रात में इसकी संभावना 25% है। दिन में 51% आसमान में बादल छाए रहेंगे जबकि रात में 99% इसकी संभावना है। हवा की गति 30 किमी/घंटा रहने के साथ दोपहर में आर्द्रता लगभग 78% रहने की उम्मीद है।
क्या कहती है पिच रिपोर्ट?
रांची की पिच पर बल्लेबाजों के लिए मदद रहती है। फ्लैट सर्फेस के कारण शुरुआत में तेज गेंदबाजों के लिए भी थोड़ी बहुत मदद है जबकि जैसे-जैसे मैच होता जाएगा पिच स्लो होते जाएगी और स्पिन गेंदबाजों के लिए भी मदद होगी ऐसे में रवि बिश्नोई और यदि उनके स्थान पर शहबाज अहमद को मौका मिलता है तो साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों के लिए मुश्किल खड़ी कर सकते हैं। इस पिच पर भारत डिफेंड करते हुए एकबार भी नहीं जीता है। इस मैदान पर खेले गए 5 मुकाबलों में 2 में भारत को हार मिली है तो 2 में जीत जबकि एक मुकाबला बिना किसी परिणाम के रहा है। भारत को यह दोनों जीत चेज करते हुए हासिल हुई थी। इस मैदान पर भारत ने इंग्लैंड और श्रीलंका को हराया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।