Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs SA: जानिए, कब और कहां देखें भारत बनाम साउथ अफ्रीका दूसरा टी-20 मुकाबला

    By Viplove KumarEdited By:
    Updated: Wed, 18 Sep 2019 09:26 AM (IST)

    आज भारत और साउथ अफ्रीका की टीम दूसरे टी20 में आमने सामने होंगी। जानिए आज शाम होने वले मुकाबले से जुड़ी तमाम जानकारी ।

    IND vs SA: जानिए, कब और कहां देखें भारत बनाम साउथ अफ्रीका दूसरा टी-20 मुकाबला

    नई दिल्ली, जेएनएन। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाना है। धर्मशाला में खेला जाने वाला पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था। भारत ने अब तक साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू मैदान पर कोई भी टी20 मैच नहीं जीता है। टीम इंडिया यहां पहली जीत हासिल करने उतरेगी। जानिए, आज शाम होने वले मुकाबले से जुड़ी तमाम जानकारी ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कब और कहां खेला जाएगा भारत -साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 ?

    भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 मुकाबला 18 सितंबर (बुधवार) को खेला जाएगा। यह मुकाबला मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम पर खेला जाना है।

    कितने बजे से खेला जाएगा दूसरा टी20 मुकाबला ?

    भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाने वाला यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे शुरू होगा। टॉस मैच शुरू होने से आधे घंटे पहले 6.30 पर किया जाएगा।

    भारत बनाम साउथ अफ्रीका दूसरे टी-20 मैच का लाइव प्रसारण कहा देखें ?

    भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरे टी-20 मैच को आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं।

    भारत बनाम साउथ अफ्रीका दूसरे टी-20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?

    भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देखने के लिए आप हॉटस्टार पर जा सकते हैं।

    इसके अलावा हिंदी में लाइव अपडेट्स के लिए आप www.jagran.comपर लॉगिन कर सकते हैं। यहां पर आपको हर मैच की अपडेट्स, लाइव स्कोर और नतीजे सबसे पहले पढ़ने को मिलेंगे।

    संभावित टीमें:

    भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, रिषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, क्रुणाल पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, राहुल चाहर, खलील अहमद, दीपक चाहर और नवदीप सैनी।

    दक्षिण अफ्रीका : क्विंटन डी कॉक (कप्तान), रासी वान डर डुसैन, टेम्बा बावुमा, जूनियर डाला, ब्योर्न फॉट्यूइन, बेयुरान हेड्रिक्स, रीजा हैड्रिक्स, डेविड मिलर, एनरिक नॉर्त्जे, एंडिले फेहलुकवायो, ड्वेन प्रीटोरियस, कागीसो रबाडा, तबरेज शम्सी, जॉर्ज लिंडे।

    comedy show banner
    comedy show banner