IND vs PAK: दर्शकों ने स्टेडियम में भरा नीला रंग, अरिजीत-शंकर और सुनिधि-नेहा का हुआ रंगारंग कार्यक्रम
दुनिया भर से आए एक लाख से ज्यादा प्रशंसकों ने पाकिस्तान के विरुद्ध नीले रंग की जर्सी का समर्थन करते हुए मेन इन ब्लू का समर्थन किया। दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय टीम ने भी उनको निराश नहीं किया। यह मैच भले ही अहमदाबाद में हो रहा था लेकिन भारत के विभिन्न शहरों के अलावा लंदन न्यूयार्क बर्लिन वाशिंगटन दुबई से भी प्रशंसक यहां मैच देखने आए।
अभिषेक त्रिपाठी, अहमदाबाद। नीला आसमान तो आपने कई बार देखा होगा, लेकिन शनिवार को नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में नीला मैदान देखने को मिला। दुनिया भर से आए एक लाख से ज्यादा प्रशंसकों ने पाकिस्तान के विरुद्ध नीले रंग की जर्सी का समर्थन करते हुए मेन इन ब्लू का समर्थन किया। दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय टीम ने भी उनको निराश नहीं किया। यह मैच भले ही अहमदाबाद में हो रहा था, लेकिन भारत के विभिन्न शहरों के अलावा लंदन, न्यूयार्क, बर्लिन, वाशिंगटन, दुबई से भी प्रशंसक यहां मैच देखने आए।
शनिवार को अहमदाबाद नीले रंग से रंगा था। स्टेडियम की ओर जाते समय बस ने जैसे ही उस्मानपुरा इलाके को पार किया, एक 'इलेक्ट्रानिक साइन बोर्ड' पर लिखा दिखाई दिया, 'अहमदाबाद शहर 35 डिग्री, मोटेरा-37 डिग्री सेल्सियस'। मैच दोपहर दो बजे शुरू हुआ, लेकिन दिन के सुबह आठ बजे से ही स्टेडियम के बाहर भारत-भारत के नारे गुजायमान हो रहे थे। 11 बजे तो ऐसा लगा कि सड़कों पर ब्लू आर्मी मार्च कर रही है।
नीली जर्सी और हाथ में दिखा तिरंगा
जहां भी नजर डालो सिर्फ हाथ में तिरंगा लिए नीली जर्सी पहने प्रशंसक नजर आ रहे थे। पाकिस्तानी प्रशंसकों को वीजा नहीं मिलने के कारण उनकी संख्या सैकड़े में भी नहीं पहुंच सकी। उसमें भी वे पाकिस्तानी थे जो अमेरिका, कनाडा और इंग्लैंड आदि में रहते हैं। अहमदाबाद रविवार रात से नवरात्रि के जश्न में डूब जाएगा, लेकिन उससे एक दिन पहले ही गुजरातियों को खुशी मनाने का मौका मिल गया।
टॉस से पहले शंकर महादेवन, सुनिधि चौहान, अरिजीत सिंह ने 'वंदे मातरम' गाया जिससे माहौल जोशमय हो गया। महादेवन ने भव्य मोटेरा में जब 'सुनो गौर से दुनियावालों' गाना शुरू किया तब आधे से ज्यादा भरा स्टेडियम भी उनके साथ सुर में सुर में मिलाने लगा। लोगों का जोश उस वक्त चरम पर पहुंच गया जब सचिन तेंदुलकर विश्व कप ट्राफी के साथ मैदान में आए।
स्टेडियम में बजा श्रीराम का गाना
इसके बाद जब जनगण मन शुरू हुआ तो यहां खड़े हर व्यक्ति का रोम-रोम खड़ा हो गया। जब एक लाख से ज्यादा लोग एक साथ राष्ट्रगान गाने लगे तो ऐसा लग रहा था कि हम लोग किसी दूसरी दुनिया में है। ऐसा ही कुछ नजारा मैंने पिछले साल दुनिया के दूसरे सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम मेलबर्न क्रिकेट मैदान में भारत-पाकिस्तान मैच में देखा था लेकिन वहां पर पाकिस्तानियों की भी संख्या अच्छी-खासी थी। पाकिस्तान की पहली पारी आलआउट होने के बाद 10 मिनट का कार्यक्रम हुआ। इस बीच मैच के दौरान डीजे एक ही नाम जय श्रीराम गाना बजा रहा था तो दर्शक बल्लियों उछल रहे थे।
यह भी पढ़ें- World Cup 2023 Points Table: पाकिस्तान को पीटकर टॉप पर पहुंचा भारत, बाबर आजम एंड कंपनी का हुआ भारी नुकसान
पांच लाख रुपये तक बिकी टिकटअहमदाबाद
विदेश से आए लोगों ने पांच लाख रुपये तक में ब्लैक में टिकट खरीदी। अमेरिका से आए राजेश ने कहा कि आनलाइन टिकट नहीं मिलने के कारण मैंने इंस्टाग्राम में किसी से संपर्क किया और 500000 रुपये की टिकट खरीदी। हालांकि, उसका वास्तविक मूल्य 30000 रुपये था। इसके अलावा 2000 रुपये की टिकट 26000 रुपये और 3500 रुपये की टिकट 35000 रुपये में बिकी। 1.3 लाख दर्शक क्षमता वाला स्टेडियम शाम होते-होते लगभग हाउसफुल हो गया था। भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान यहां होटल, रेस्तरां और विमानन कंपनियों को काफी मुनाफा हुआ है। हालांकि टिकटों की जितनी कालाबाजारी यहां हुई, उतनी दूसरी जगह कम ही देखने को मिलती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।