Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs PAK: भारत की जीत के 5 सूरमा, जिन्होंने पाकिस्तान के जबड़े सी छीन ली जीत; किसी को नहीं था यकीन कि नाटकीय मैच ऐसे करवट लेगा

    Updated: Mon, 10 Jun 2024 05:00 AM (IST)

    मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद ही निराशाजनक रहा। टीम इंडिया 20 ओवर से पहले ही 119 रन पर ऑलआउट हो गई। इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम से ये उम्मीद की जा रही थी कि वो ये स्कोर चेज कर लेगी लेकिन भारतीय टीम के गेंदबाजों का प्रदर्शन बेहद ही कमाल का रहा

    Hero Image
    IND vs PAK T20 WC 2024: भारत की जीत के 5 सूरमा

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। जरूरी नहीं कि जैसी शुरुआत हो अंत भी ठीक वैसा ही होता है। कभी-कभी मुश्किल रास्ते आपको मंजिल हासिल करने में हौसला देते है। ऐसा ही कुछ भारतीय क्रिकेट टीम के साथ देखने को मिला, जिन्होंने टी20 विश्व कप 2024 में अपने दूसरे मुकाबले को जीत लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मैच (India vs Pakistan Match) में पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद ही निराशाजनक रहा। टीम इंडिया 20 ओवर से पहले ही 119 रन पर ऑलआउट हो गई।

    इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम से ये उम्मीद की जा रही थी कि वो ये स्कोर चेज कर लेगी, लेकिन भारतीय टीम के गेंदबाजों का प्रदर्शन बेहद ही कमाल का रहा, जिन्होंने पूरे मैच का रुख पलट दिया और 6 रन से जीत दर्ज की। ऐसे में जानते हैं भारत की जीत के उन 5 सूरमा (India's Match Winners Ind vs Pak) के बारे में, जिन्होंने पाकिस्तान के जबड़े से जीत छीन ली।

    IND vs PAK T20 WC 2024: भारत की जीत के 5 सूरमा

    1. ऋषभ पंत (Rishabh Pant)

    लिस्ट में पहले नंबर पर टीम इंडिया के विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत है, जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए हाई-वोल्टेज मैच में टीम की पारी को संभालने का काम किया। भारतीय टीम ने शुरुआती विकेट गंवा दिए थे, लेकिन पंत ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और कुल 42 रन बनाए। इसके अलावा पंत ने शानदार विकेटकीपिंग भी की। उन्होंने कई शानदार कैच पकड़े और मैच का रुख ही पलट दिया।

    2. जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah)

    लिस्ट में दूसरे नंबर पर है जसप्रीत बुमराह, जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 4 ओवर में महज 14 रन देकर तीन विकेट चटकाए। बुमराह ने बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और इफ्तिखार अहमद जैसे बड़े विकेट लिए और वह मैच के सबसे बड़े हीरो बनकर उभरे।

    3. अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh)

    लिस्ट में तीसरे नंबर पर अर्शदीप सिंह का नाम है, जिन्होंने शुरुआत में भले ही विकेट नहीं लिए हो, लेकिन आखिरी ओवर में अर्शदीप सिंह ने शानदार गेंदबाजी की। अर्शदीप ने सधी हुई गेंदबाजी कर इमाम वसीम का आखिरी ओवर में विकेट चटकाया। बता दें कि लास्ट ओवर में पाकिस्तान को जीत की 18 रन की दरकार थी, लेकिन अर्शदीप ने विकेट लेकर ये मैच भारत को 19 ओवर में ही जीता दिया।

    4. हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya)

    टीम इंडिया के उप-कप्तान हार्दिक पांड्या भले ही बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं कर सके हो, लेकिन गेंदबाजी में उन्होंने शानदार प्रदर्शन कर हर किसी का दिल जीत लिया। पांड्या ने अपने 4 ओवर के कोट में 24 रन देकर 2 विकेट चटकाए। 

    5. अक्षर पटेल (Axar Patel)

    लिस्ट में पांचवें नंबर पर टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल का नाम है, जिन्होंने भारत-पाक मैच में  ऑलराउंडर प्रदर्शन किया। उन्होंने 18 गेंदों में 20 रन बनाए। इसके बाद उन्होंने गेंदबाजी में भी शानदार प्रदर्शन किया। अक्षर ने 2 ओवर में 11 रन देकर 1 विकेट हासिल किया।