Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    World Cup 2023: भारत-पाक के अलावा कुछ मैचों की बदल सकती है तारीख, कई देशों ने शेड्यूल को लेकर जताई आपत्ति

    By Jagran NewsEdited By: Umesh Kumar
    Updated: Fri, 28 Jul 2023 04:00 AM (IST)

    सूत्र ने कहा कि अगर नवरात्र के कारण भारत-पाकिस्तान के बीच मैच एक दिन पहले 14 अक्टूबर को खेला जाएगा तो फिर पाकिस्तान को आपत्ति होगी क्योंकि उसे इससे पहले 12 तारीख को हैदराबाद में श्रीलंका से भिड़ना है। पाकिस्तान अगर 12 को श्रीलंका से खेलेगा 13 को अहमदाबाद पहुंचेगा तो उसे अतिमहत्वपूर्ण मैच से पहले अभ्यास का मौका ही नहीं मिलेगा।

    Hero Image
    वनडे वर्ल्ड कप में बदल सकता है भारत-पाकिस्तान मैच की तारीख। फाइल फोटो

    नई दिल्ली, अभिषेक त्रिपाठी। बड़ी मुश्किल से 27 जून को वनडे विश्व कप का कार्यक्रम घोषित हुआ था, लेकिन अब उसमें भी कुछ परिवर्तन हो सकते हैं। इसमें 15 अक्टूबर को अहमदाबाद में होने वाला भारत-पाकिस्तान मैच भी शामिल है। इस साल वनडे विश्व कप भारत के 10 शहरों में 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक खेला जाएगा। दो शहरों गुवाहाटी और तिरुअनंतपुरम में अभ्यास मैच खेले जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूत्र ने कहा कि अगर नवरात्र के कारण भारत-पाकिस्तान के बीच मैच एक दिन पहले 14 अक्टूबर को खेला जाएगा तो फिर पाकिस्तान को आपत्ति होगी, क्योंकि उसे इससे पहले 12 तारीख को हैदराबाद में श्रीलंका से भिड़ना है। पाकिस्तान अगर 12 को श्रीलंका से खेलेगा, 13 को अहमदाबाद पहुंचेगा तो उसे अतिमहत्वपूर्ण मैच से पहले अभ्यास का मौका ही नहीं मिलेगा।

    इन टीमों के भी बदल सकती है मैच तारीख

    ऐसे में पाकिस्तान-श्रीलंका का मैच 11 तारीख को हैदराबाद में ही हो सकता है। 11 अक्टूबर को भारत और अफगानिस्तान के बीच दिल्ली में डे-नाइट मैच है। ऐसे में पाकिस्तान-श्रीलंका का मैच दिन-रात्रि की जगह दिन में हो सकता है। इसके अलावा 14 तारीख को पहले से ही दो मैच प्रस्तावित हैं। शनिवार को दिन के मैच में चेन्नई में बांग्लादेश-न्यूजीलैंड और दिल्ली में दिन-रात्रि के मैच में अफगानिस्तान-इंग्लैंड की भिड़ंत होनी है।

    जल्दी ही जारी किया जा सकता है नया शेड्यूल

    अगर भारत-पाकिस्तान मैच 14 को होगा तो अफगानिस्तान-इंग्लैंड के मैच को एक दिन बाद खिसकाना होगा। हालांकि, आयोजन स्थल नहीं बदलेगा। रविवार को तीन मैच कराने में प्रसारणकर्ता को आपत्ति होगी, क्योंकि वह नहीं चाहेगा कि उसके विज्ञापन पर कोई असर पड़े। 16 को लखनऊ में ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका डे-नाइट मुकाबले में आमने-सामने होंगे। ऐसे में अफगानिस्तान-इंग्लैंड मुकाबला भी दिन को करवाना पड़ सकता है। कुछ दिनों में बीसीसीआई और आईसीसी बदला हुआ कार्यक्रम जारी कर सकते हैं।