Ind vs Pak: पाकिस्तान के खिलाफ मैच के लिए भारत की प्लेइंग XI का आइसीसी ने किया चयन, पंत व शमी को किया बाहर
India vs Pakistan T20 World Cup 2022 आइसीसी ने भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन का चयन किया जिसमें टीम के कई स्टार खिलाड़ियों को जगह नहीं दी। इन खिलाड़ियों में रिषभ पंत दीपक हुड्डा व तेज गेंदबाज मो. शमी शामिल हैं।
नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। टी20 वर्ल्ड कप 2022 का आगाज 16 अक्टूबर से हो रहा है और इससे पहले आइसीसी ने इस इवेंट में हिस्सा लेने वाली सभी 16 टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया। इस कड़ी में आइसीसी ने भी भारतीय टीम की भी संभावित प्लेइंग इलेवन का चयन किया। भारत को इस टूर्नामेंट में अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को खेलना है। इससे पहले अगर आइसीसी की टीम इंडिया के लिए चुनी गई प्लेइंग इलेवन पर नजर डालें तो ये संतुलित लगता है, लेकिन टीम की गेंदबाजी थोड़ी सी कमजोर नजर आती है।
मो. शमी व रिषभ पंत को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं
आइसीसी ने संभावित भारतीय प्लेइंग इलेवन में टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज मो. शमी को शामिल नहीं किया तो वहीं टीम के अनुभवी सीनियर स्पिनर आर अश्विन को भी अंतिम ग्यारह से बाहर रखा। आइसीसी ने इस टीम में अक्षर पटेल और युजवेंद्रा चहल के रूप में दो स्पिनरों को टीम में जगह दी तो वहीं रिषभ पंत व दीपक हुड्डा को भी टीम में शामिल नहीं किया। इस टीम की बात करें तो बतौर ओपनर रोहित शर्मा व केएल राहुल हैं जबकि तीसरे नंबर पर विराट कोहली मौजूद हैं।
आइसीसी ने टीम में नंबर चार पर सूर्यकुमार यादव को रखा है जबकि उनके बाद हार्दिक पांड्या और दिनेश कार्तिक को टीम में जगह दी है। टीम इंडिया का ये बल्लेबाज क्रम लगभग पहले से ही तय था, लेकिन असल पेंच गेंदबाजी में फंसा हुआ है। भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह नहीं हैं और उनकी जगह टीम में मो. शमी को शामिल किया गया है, लेकिन आइसीसी की प्लेइंग इलेवन में शमी नहीं हैं। इस टीम में तेज गेंदबाज के तौर पर भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह को शामिल किया गया है।
आइसीसी के द्वारा चुनी गई भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन-
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।