Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs NZ ODI: न्यूजीलैंड सीरीज से पहले RRR स्टार Jr. NTR से मिले भारतीय खिलाड़ी, पत्नी संग नजर आए सूर्या

    By Jagran NewsEdited By: Priyanka Joshi
    Updated: Tue, 17 Jan 2023 04:40 PM (IST)

    Team India Players Meet Jr. NTR न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले भारतीय खिलाड़ियों की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें टीम के खिलाड़ी साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर के साथ नजर आ रहे है।

    Hero Image
    Team India Players Meet Jr. NTR Hyderabad, IND vs NZ ODI (photo-twitter)

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। IND vs NZ ODI Series 2023, Team India Players meet Junior NTR। भारतीय टीम और न्यूजीलैंड (IND vs NZ ODI) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 18 जनवरी को होने वाला है, जिसके लिए टीम इंडिया जोरों-शोरों से तैयारियों में जुटी हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मुकाबले से पहले भारतीय खिलाड़ियों की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें टीम के खिलाड़ी साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर (Junior NTR) के साथ नजर आ रहे है। बता दें कि साउथ सिनेमा की फिल्म आरआरआर (RRR) ने बीते दिनों गोल्डन ग्लोब अवार्ड जीतकर पूरी जगह वाहवाही लूट रखी हैं। 

    जूनियर एनटीआर ने Team India के खिलाड़ियों से की मुलाकात

    दरअसल, भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ DI Series 2023) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज 18 जनवरी से खेले जाने वाली है। बता दें कि इस सीरीज से पहले भारतीय खिलाड़ियों ने हैदराबाद में साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर से मुलाकात की। सोशल मीडिया पर जूनियर एनटीआर और टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों की तस्वीरें वायरल हो रही है, जिसमें टीम इंडिया के खिलाड़ी युजवेंद्र चहल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन और शार्दुल ठाकुर लोकप्रिय फिल्मी सितारों से मिलने वालों में शामिल थे।

    बता दें कि लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने ट्विटर पर जूनियर एनटीआर के साथ तस्वीर शेयर कर कैप्शन में लिखा, ''जनता के हीरो @jrntr से मिलना वास्तव में खुशी की बात थी. वे एक जेंटलमैन हैं और गोल्डन ग्लोब जीतने पर बधाई. हमम सभी को आप पर गर्व है''

    इसके अलावा तस्वीर में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को देख सकते हैं, जो इन दिनों अपनी शानदार फॉर्म के जरिए क्रिकेट सुर्खियों में बने हुए हैं। उन्होंने एक तस्वीर शेयर कर कैप्शन में लिखा,'आपसे मिलकर बहुत अच्छा लगा, भाई!'आरआरआर को गोल्डन ग्लोब पुरस्कार जीतने पर एक बार फिर बधाई।'

    IND vs NZ: वनडे सीरीज के लिए भारत-न्यूजीलैंड की टीमें

    भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), रजत पाटीदार, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज़ अहमद, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मो. शमी, मो. सिराज, उमरान मलिक।

    न्यूजीलैंड: टॉम लाथम (कप्तान), फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉन्वे, जैकब डफी, लॉकी फर्ग्युसन, डग ब्रेसवेल, एडम मिल्ने, डैरिल मिचेल, हेनरी निकोल्स, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, एच शिप्ली।

    यह भी पढ़े:

    IND vs NZ Playing XI: ईशान और सूर्या की हो सकती है वापसी, न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया का प्लेइंग इलेवन!

    IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हुए श्रेयस अय्यर, इस बल्लेबाज को किया गया शामिल