Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ind vs Nz T20 : इकाना स्टेडियम के पिच क्यूरेटर पर हुई कार्रवाई, मैच के बाद कप्तान हार्दिक ने जताई थी नाराजगी

    इकाना में खेले गए मैच में दोनों ही टीमें 100 रन ही करीब पहुंच सकी। यहां स्पिन गेंदबाजों के लिए काफी मदद मिली। पिच में टर्न बहुत ज्यादा था। दोनों ही पारियों में एक भी सिक्स नहीं लगा। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 99 रन का स्कोर बनाया था।

    By Jagran NewsEdited By: Umesh KumarUpdated: Tue, 31 Jan 2023 12:01 PM (IST)
    Hero Image
    लखनऊ के इकाना स्टेडियम के पिच क्यरेटर पर हुई कार्रवाई। फाइल फोटो

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। भारत और न्यूजीलैंड के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में दूसरा टी20I खेला गया। भारत ने मैच जीतकर सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है। मैच के बाद दोनों ही टीमों ने पिच की आलोचना की थी। सूत्रों के अनुसार इसके चलते इकाना स्टेडियम के पिच क्यूरेटर पर कार्रवाई की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब हो कि इकाना में खेले गए मैच में दोनों ही टीमें 100 रन ही करीब पहुंच सकी। यहां स्पिन गेंदबाजों के लिए काफी मदद मिली। पिच में टर्न बहुत ज्यादा था। दोनों ही पारियों में एक भी सिक्स नहीं लगा। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 99 रन का स्कोर बनाया था। इसके जवाब में भारतीय बल्लेबाजों के भी पसीने छूट गये थे। बड़ी मुश्किल से आखिरी ओवर में भारत ने 6 विकेट से मैच जीता था।

    भारत के बॉलिंग कोच ने भी की थी आलोचना

    मैच के बाद हार्दिक पांड्या ने कहा, "ईमानदारी से कहूं तो यह एक विकेट सदमा देने वाला था। हमने कई मुश्किल पिच पर खेला है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। मैं इसके लिए पूरी तरह तैयार हूं, लेकिन ये टी20 के लिए नहीं बने थे।" वहीं टीम इंडिया के बॉलिंग कोच पारस म्हाम्ब्रे ने भी आलोचना की थी।

    पिच क्यूरेटर पर हुई कार्रवाई

    सूत्रों के अनुसार शायद इसी कारण से स्टेडियम मैनेजमेंट ने पिच क्यूरेटर पर कार्रवाई की है। सूत्र के मुताबिक, पिच क्यूरेटर को काली मिट्टी से पिच तैयार करने को कहा गया था, लेकिन अंतिम समय में फैसला बदलकर लाल मिट्टी से पिच बनाने का आदेश दिया गया। बताया जाता है कि कम समय में पिच क्यूरेटर ने लाल मिट्टी से पिच तैयार की थी, मगर यह पिच सही मानक के हिसाब से नहीं बन सकी थी। इस वजह से पिच क्यूरेटर को हटा दिया गया है।

    यह भी पढ़ें- IND vs NZ : वह उमरान मलिक और सिराज नहीं है…गौतम गंभीर ने लगा दी इस तेज गेंदबाज की क्लास

    यह भी पढ़ें- Rishabh Pant Health Update: ऋषभ पंत को लेकर डॉक्टरों ने दी खुशखबरी, क्रिकेटर ने लिखा इमोशनल पोस्ट