Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ind vs NZ 1st test: विराट कोहली का बड़ा फैसला, 6 महीने बाद टेस्ट में रिषभ पंत की वापसी

    By Viplove KumarEdited By:
    Updated: Fri, 21 Feb 2020 06:50 AM (IST)

    कप्तान विराट कोहली ने अनुभवी रिद्धिमान साहा की जगह रिषभ पंत को प्लेइंग इलेवन में जगह दी। ...और पढ़ें

    Hero Image
    Ind vs NZ 1st test: विराट कोहली का बड़ा फैसला, 6 महीने बाद टेस्ट में रिषभ पंत की वापसी

    नई दिल्ली, जेएनएन। भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ शुक्रवार को अपना पहला टेस्ट मैच खेलने उतरी। दो मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अनुभवी रिद्धिमान साहा की जगह रिषभ पंत को प्लेइंग इलेवन में जगह दी। न्यूजीलैंड दौरे पर टी20 और वनडे सीरीज में बाहर बैठने वाले पंत की 6 महीने बाद टीम में वापसी हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच शुक्रवार से वेलिंग्टन में शुरू हुआ। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस के बाद प्लेइंग इलेवन की जानकारी देते हुए बताया कि रिद्धिमान साहा नहीं बल्कि पहले टेस्ट के लिए रिषभ पंत को मौका दिया जा रहा है।

    6 महीने बाद पंत को टेस्ट प्लेइंग इलेवन में जगह

    भारतीय टीम के युवा विकेटकीपर रिषभ पंत न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच खेल रहे हैं। 6 महीने बाद उनको टेस्ट मैच खेलने का मौका मिलने वाला है। 30 सितंबर से 2 अक्टूबर के बीच वेस्टइंडीज के खिलाफ पंत ने आखिरी बार टेस्ट मैच खेला था। भारत में बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के खिलाफ रिद्धिमान साहा को मौका दिया गया था।

    वनडे और टी20 से बाहर हुए पंत

    ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान रिषभ पंत को चोट लगी थी और केएल राहुल ने उनकी जगह विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभाली थी। इसके बाद से कप्तान विराट कोहली ने राहुल से ही लगातार विकेटकीपिंग कराई है। न्यूजीलैंड के खिलाफ भी इस दौरे पर पहले टी20 और फिर वनडे में राहुल ने ही विकेटकीपिंग की थी। टेस्ट सीरीज में साहा और पंत को बतौर विकेटकीपर चुना गया है, राहुल टीम का हिस्सा नहीं हैं।