Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs NED मैच से पहले बेंगलुरु में IND स्टार्स की सजी महफिल, सज-धजकर दिवाली पार्टी में पहुंची रोहित की पलटन- VIDEO

    By Priyanka JoshiEdited By: Priyanka Joshi
    Updated: Sun, 12 Nov 2023 12:49 PM (IST)

    Team India Diwali Celebration Video आज पूरे देशभर में दीपावली का पावन पर्व बड़े धूम-धाम से मनाया जा रहा है। इस खास दिन पर भारतीय टीम विश्व कप 2023 का अपना आखिरी लीग स्टेज में अपना आखिरी मैच खेलने उतरेगी। यह मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में नीदरलैंड्स के खिलाफ खेला जाएगा। इससे पहले भारतीय टीम के सारे खिलाड़ी अपने परिवार के साथ दिवाली पार्टी मनाते हुए नजर आए।

    Hero Image
    IND vs NED मैच से पहले बेंगलुरु में IND स्टार्स की सजी महफिल, मिलकर मनाई दिवाली

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Team India Diwali Celebration Video: आज पूरे देशभर में दीपावली का पावन पर्व बड़े धूम-धाम से मनाया जा रहा है। इस खास दिन पर भारतीय टीम विश्व कप 2023 का अपना आखिरी लीग स्टेज में अपना आखिरी मैच खेलने उतरेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में नीदरलैंड्स के खिलाफ खेला जाएगा। इससे पहले भारतीय टीम के सारे खिलाड़ी अपने परिवार के साथ दिवाली पार्टी मनाते हुए नजर आए। इस सेलिब्रेशन का वीडियो बीसीसीआई ने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर शेयर किया है।

    दिवाली के जश्न में डूबी Team India, IND vs NED मैच से पहले दी ऐसे मनाया त्योहार 

    दरअसल, बीसीसीआई (BCCI) ने टीम इंडिया के स्टार्स की दिवानी मनाने वाली वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसमें सबसे पहले कप्तान रोहित शर्मा अपनी पत्नी और बेटी के साथ नजर आ रहे है। इसके बाद स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा अपनी वाइफ के साथ एंट्री करते हुए नजर आ रहे हैं। फिर विराट कोहली और अनुष्का ने शानदार एंट्री की और इन दोनों की जोड़ी को देख फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं।

    यह भी पढ़ें:

    Ind vs Ned Playing 11: भारतीय टीम नीदरलैंड्स के खिलाफ किन 11 खिलाड़‍ियों को आजमाएगी? क्‍या इस खिलाड़ी को मिलेगा मौका

    फिर शार्दुल से लेकर हर शादीशुदा क्रिकेटर अपनी पत्नी के साथ नजर आया। होटल में टीम इंडिया की दिवाली पार्टी की सजावट को दर्शाया गया और सभी खिलाड़ी भी ट्रेडिशनल कपड़े पहने नजर आए। ईशान किशन इस दौरान मस्ती करने से पीछे नहीं रहे। वह शार्दुल और शुभमन गिल के मजे लेते हुए नजर आए। कोच राहुल द्रविड़ सभी से मिलते हुए नजर आए।

    IND vs NED: 9वीं जीत पर होगी भारत की नजरें

    भारतीय टीम का वर्ल्ड कप 2023 में शानदार फॉर्म रहा। टीम इंडिया ने अब तक खेले अपने सभी 8 मैचों में जीत दर्ज की है। सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया अब न्यूजीलैंड से भिड़ेगी। वहीं, साउथ अफ्रीका का ऑस्ट्रेलिया से सामना होगा।

    बता दें कि भारतीय टीम ने दिवाली के दिन इससे पहले दो मैच खेले हैं और दोनों ही बार टीम इंडिया को जीत मिली है। साल 1987 विश्व कप में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 56 रनों से धूल चटाई और 1992 में जिम्बाब्वे को 30 रन से मात दी थी।