Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs IRE: कौन हैं Barry McCarthy, जिसने भारतीय सरजमीं पर किया डेब्यू और अब भारत के खिलाफ ही मचा रहा है धमाल

    By Priyanka JoshiEdited By: Priyanka Joshi
    Updated: Sun, 20 Aug 2023 04:42 PM (IST)

    टीम इंडिया के खिलाफ पहले टी-20 मैच में आयरलैंड को 2 रन से हार का सामना करना पड़ा था। पहला टी-20 मैच बारिश से प्रभावित रहा जिसे जसप्रीत बुमराह की अगुआई वाली भारतीय टीम ने डकवर्थ लुईस मेथर्ड के तहत जीत लिया। इस मैच में आयरलैंड टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 139 रन का स्कोर खड़ा किया।

    Hero Image
    IND vs IRE: जानें कौन हैं Barry McCarthy, जिसने पहले टी-20 में मचाया था तहलका

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। भारत के खिलाफ पहले टी-20 मैच में आयरलैंड को 2 रन से हार का सामना करना पड़ा था। पहला टी-20 मैच बारिश से प्रभावित रहा जिसे जसप्रीत बुमराह की अगुआई वाली भारतीय टीम ने डकवर्थ लुईस मेथर्ड के तहत जीत लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मैच में आयरलैंड टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 139 रन का स्कोर खड़ा किया। पहले ही ओवर में कप्तान जसप्रीत बुमराह ने दो विकेट लेकर आयरलैंड टीम को खराब शुरुआत दिलाई।

    एक समय पर मेजबान टीम ने 59 रन पर अपने 6 विकेट खो दिए थे, लेकिन टीम की तरफ से कर्टिस कैम्फर और बैरी मैकार्थी ने पारी को संभाला और 100 रन के पार ले गए। मैकार्थी के बल्ले से अर्धशतकीय पारी निकली। उन्होंने 33 गेंदों में नाबाद 51 रन की पारी खेली। आइए जानते हैं इस आर्टिकल के जरिए बैरी मैकार्थी के बारे में 5 रोचक बातें।

    IND vs IRE: जानें कौन हैं Barry McCarthy, जिसने पहले टी-20 में मचाया था तहलका

    दरअसल, बैरी मैकार्थी (Barry Mccarthy) मुख्य रूप से गेंदबाज हैं, लेकिन मौका मिलने के बाद उनका बल्ला जमकर गरजता हैं। साल 2016 में आयरलैंड के लिए इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले मैकार्थी अब तक 43 टी-20 मैच खेल चुके हैं, जिसमें वह 42 विकेट और 269 रन बना चुके हैं। आइए जानते हैं मैकार्थी से जुड़ी 5 रोचक बातें-

    1. भारत की धरती पर हुआ था बैरी मैकार्थी का डेब्यू

    बता दें कि बैरी मैकार्थी भारत (IND vs IRE) के खिलाफ पहले टी-20 मैच में शानदार पारी खेलने के बाद लाइमलाइट में आ गए हैं। उन्होंने अपना टी-20 डेब्यू भारतीय सरजमीं पर किया था। उन्हें साल 2017 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ ग्रेटर नोएडा में खेले गए एक मैच में डेब्यू कैप मिली थी।

    इस मैच में उन्होंने अपना ड्रीम स्पैल 4/33 का किया। बैरी ने डेब्यू मैच में 4 विकेट लिए और इस दौरान 33 रन लुटाए। उनके इस शानदार परफॉर्मेंस के बावजूद डीएलएस मेथर्ड के चलते 17 रन से आयरलैंड को हार मिली।

    2.बैरी मैकार्थी की बहन भी खेल चुकी इंटरनेशनल क्रिकेट

    बैरी की छोटी बहन लुईस मैकार्थी भी आयरलैंड महिला टीम की तरह से साल 2010 से लेकर 2017 तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेल चुकी है। डबलिन में पैदा हुई लुईस ने 28 वनडे और 28 टी-20 मैच खेले है। इस दौरान उन्होंने 75 रन और 17 विकेट वनडे में चटकाए और टी-20 में 47 के साथ 12 विकेट चटकाए हैं।

    3. बैरी मैकार्थी ने डेब्यू मैच में लुटाए 63 रन

    बैरी ने टी-20 करियर की शुरुआत अफगानिस्तान के खिलाफ 4 विकेट लेकर की थी। ये मैच उनके लिए कभी नहीं भूलने वाला भी रहा। उन्होंने 4 ओवर में 63 रन लुटाए थे।

    4. पिछले साल ये वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने से चूके बैरी मैकार्थी

    आरलैंड के खिलाफ टी-20 मैच में धमाल मचाने वाले बैरी मैकार्थी पिछले साल 2022 में आयरिश घरेलू क्रिकेट में नॉर्थर नाइट्स के खिलाफ लेइनस्टर के लिए 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए शतक बनाकर फैंस को चौंका दिया।

    उन्होंने 59 गेंदों पर 110 रन की पारी खेली थी, जिसमें 4 चौके और 10 छक्के शामिल रहे। वनडे में नौवें या उससे नीचे नंबर पर सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर (113) का विश्व रिकॉर्ड कार्लोस ब्रैथवेट के नाम है। ऐसे में 3 रन से बैरी ये वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम करने से चूक गए।

    5.बैरी मैकार्थी ने ग्रेट खली को बिग शो समझा

    साल 2019 में फेमस रेसलर द ग्रेट खली ने आयरलैंड क्रिकेट टीम से मुलाकात की थी। मैक्कार्थी इस दौरान पार्टी हिस्सा थे और उन्होंने द ग्रेट खली के साथ एक फोटो क्लिक की। हालांकि, ऐसा लगता है कि मैकार्थी को एक फैन होने के अलावा WWE के बारे में ज्यादा कुछ नहीं पता। खली के साथ इंस्टाग्राम पोस्ट में उन्होंने उन्हें बिग शो बताया।