Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs IRE: भारत-आयरलैंड के बीच आखिरी जंग में किसने मारी थी बाजी? जानिए कैसा रहा मैच का हाल

    Updated: Wed, 05 Jun 2024 09:00 AM (IST)

    भारतीय क्रिकेट टीम टी20 विश्व कप में अपने अभियान का आगाज 5 जून से आयरलैंड के खिलाफ मैच खेलकर करेगी। इस मेगा इवेंट में टीम इंडिया को आयरलैंड को हल्के में नहीं लेना होगा क्योंकि आयरलैंड की टीम ने साल 2007 के वनडे विश्व कप में पाकिस्तान को बाहर का रास्ता दिखाया था। दोनों टीमें अब न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम में 5 जून को आपस में टकराएगी।

    Hero Image
    T20 World Cup में साल 2007 में भारत-आयरलैंड के बीच खेला गया मैच

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टी20 विश्व कप 2024 में भारतीय टीम अपना पहला मैच आयरलैंड (IND vs IRE) के खिलाफ 5 जून को न्यूयॉर्क के नसाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेलने उतरेगी। दोनों ही टीमें मौजूदा टूर्नामेंट में जीत के साथ आगाज करना चाहेगी। दोनों ही टीमों के बीच T20I में कुल 7 बार भिड़ंत हो चुकी है, जिसमें से एक मैच टी20 विश्व कप भी रहा। ऐस में जानते हैं भारत और आयरलैंड के बीच आखिरी मैच में क्या हुआ था?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    T20 World Cup में भारत-आयरलैंड के बीच खेला गया केवल एक मैच

    दरअसल, भारत और आयरलैंड के बीच आखिरी बार टी20 विश्व कप का मुकाबला साल 2009 में खेला गया था। उस वक्त खेला गया ये मुकाबला लो-स्कोरिंग मुकाबला रहा, जिसमें भारतीय टीम ने 15 गेंद शेष रहते हुए 8 विकेट से जीत दर्ज की थी। भारत की तरफ से उस मैच में जहीर खान ने गजब की गेंदबाजी की थी।

    भारतीय टीम ने साल 2007 में खेले गए टी20 विश्व कप के मैच में आयरलैंड के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। पहले बैटिंग करते हुए आयरलैंड की टीम 112 रन बना सकी थी। भारत की तरफ से जहीर खान ने गेंद से कहर बरपाते हुए 4 विकेट चटकाए थे। उनके अलावा प्रज्ञान ओझा ने 2 विकेट लिए और आयरलैंड के बैटिंग ऑर्डर को तबाह किया।

    यह भी पढ़ें: IND vs IRE: सुनील गावस्कर ने चुनी भारत की प्लेइंग-11, आयरलैंड के खिलाफ ओपनिंग और नंबर-3 के लिए दिया अहम सुझाव

    इसके जवाब में 113 रन का पीछा करते हुए भारतीय टीम को गौतम गंभीर और रोहित शर्मा की जोड़ी ने शानदार शुरुआत दिलाई और उस मैच में रोहित शर्मा के बल्ले से 45 गेंदों पर नाबाद 52 रन निकले थे। गौतम गंभीर ने 31 गेंदों पर 37 रन की पारी खेली थी। एमएस धोनी 13 गेंद पर 14 रन बनाकर आउट हो गए थे। भारतीय टीम ने इस तरह 15.3 ओवर में ही 2 विकेट खोकर 113 रन बना लिए।

    IND vs IRE Head-to-head Record: भारत और आयरलैंड के बीच हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

    भारत और आयरलैंड की टीमें टी20 इंटरनेशनल मैचों में 7 बार भिड़ंत हो चुकी है। भारतीय टीम को इस दौरान सभी मैचों में जीत मिली है। दोनों टीमें पिछले साल (2023 ) में भिड़ी थीं, जहां भारत ने आयरलैंड को 2-0 से मात दी थी। दोनों टीमें टी20 वर्ल्ड कप 15 साल पहले आपस में भिड़ी थी, जिसमें 2009 में टी20 वर्ल्ड में भारत ने आयरलैंड को धूल चटाई थी।

    यह भी पढ़ें: IND vs IRE: विराट कोहली की प्रैक्टिस देख थर-थर कांप जाएंगे विरोधी, आयरलैंड ही नहीं बाकी टीमों की भी बढ़ जाएगी टेंशन