IND vs IRE: टीवी का रिचार्ज हो गया खत्म! तो घबराए नहीं, इस तरह फ्री में उठाए भारत-आयरलैंड के मैच का लुत्फ
भारत और आयरलैंड के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का आगाज शुक्रवार यानी 18 अगस्त से होने जा रहा है। दोनों टीमों के बीच पहला टी-20 मैच द विलेज स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया की कप्तानी जसप्रीत बुमराह के हाथों में है जो करीब एक साल बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं। ऐसे में फैंस मैच देखने के लिए काफी उत्साहित है।

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। IND vs IRE Live Streaming Details भारत और आयरलैंड के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का आगाज शुक्रवार यानी 18 अगस्त से होने जा रहा है। दोनों टीमों के बीच पहला टी-20 मैच द विलेज स्टेडियम में खेला जाएगा।
टीम इंडिया की कप्तानी जसप्रीत बुमराह के हाथों में है, जो करीब एक साल बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं।
भारत और आयरलैंड के बीच अभी तक कुल 5 टी-20 मैच खेले गए हैं, जिसमें पांचों मुकाबलों में भारत ने जीत दर्ज की है। आखिरी मुकाबला 2022 में खेला गया था, जिसमें दो मैचों की सीरीज में टीम इंडिया को 7 विकेट और दूसरे मैच में 4 रन से जीत हासिल हुई थी। ऐसे में इस मैच को देखने के लिए फैंस काफी ज्यादा उत्साहित है। आइए जानते हैं कब, कहां और कैसे भारत-आयरलैंड मैच का लुत्फ उठा सकते हैं।
IND vs IRE: कब खेला जाएगा भारत बनाम आयरलैंड का पहला टी-20 मैच?
भारत बनाम आयरलैंड (IND vs IRE) का पहला टी-20 मैच डबलिन में 18 अगस्त को खेला जाएगा।
IND vs IRE: कहां खेला जाएगा भारत-आयरलैंड का पहला टी-20 मुकाबला?
भारत बनाम आयरलैंड (IND vs IRE) का पहला टी-20 मैच डबलिन के द विलेज स्टेडियम में खेला जाएगा।
IND vs IRE: कितने बजे से खेला जाएगा भारत बनाम आयरलैंड का पहला T20 मैच?
भारत और आयरलैंड (IND vs IRE) के बीच पहला टी-20 मैच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा।
IND vs IRE: कहां देख सकते है लाइव मैच? (IND vs IRE Live Streaming)
भारत बनाम आयरलैंड का पहला टी-20 इंटरनेशनल मैच फैंस फ्री में देख सकते है। इस सीरीज के राइट्स जियो सिनेमा और स्पोर्ट्स 18 के पास है।
फैंस मोबाइल पर इंटरनेट के जरिए इसे जियो सिनेमा पर देख सकते है। टीवी पर भी फ्री में डीडी नेशनल पर लाइव प्रसारण किया जाएगा। इसके अलावा भारत बनाम आयरलैंड के मैच से जुड़ी खबरों के लिए आप दैनिक जागरण की वेबसाइट पढ़ सकते है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।