Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs IRE Weather Report: बारिश बिगाड़ेगी Rinku के डेब्यू और Bumrah की वापसी का खेल! जानें मौसम का हाल

    By Umesh KumarEdited By: Umesh Kumar
    Updated: Fri, 18 Aug 2023 11:02 AM (IST)

    भारत और आयरलैंड (IND vs IRE 1st T20) के बीच पहला टी-20 मैच डबलिन में खेला जाएगा। जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में यंग टीम इंडिया गदर मचाने को तैयार है। आईपीएल सितारों से सजी टीम आयरलैंड को धूल चटाने की पूरी कोशिश करेगी। वहीं जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) लगभग 11 महीने बाद धमाकेदार वापसी करना चाहेंगे लेकिन डबलिन का मौसम विलेन बन सकता है।

    Hero Image
    पहले टी-20 मैच में डबलिन के मौसम का हाल। फाइल फोटो

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। भारत और आयरलैंड के बीच पहला टी-20 मैच शुक्रवार, 18 अगस्त से खेला जाएगा। फटाफट क्रिकेट के जरिए जसप्रीत बुमराह, एशिया कप और वनडे वर्ल्ड से पहले पूरी तरह फॉर्म में वापस आना चाहेंगे। आयरलैंड के खिलाफ बुमराह वापसी को बेकरार हैं, लेकिन डबलिन का मौसम इसमें विलेन की भूमिका निभा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, भारत और आयरलैंड (IND vs IRE 1st T20) के बीच पहला टी-20 मैच डबलिन में खेला जाएगा। जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में यंग टीम इंडिया गदर मचाने को तैयार है। आईपीएल सितारों से सजी टीम आयरलैंड को धूल चटाने की पूरी कोशिश करेगी। वहीं, जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) लगभग 11 महीने बाद धमाकेदार वापसी करना चाहेंगे, लेकिन डबलिन का मौसम इसमें विलेन की भूमिका निभा सकता है।

    IND vs IRE 1st T20 Weather Report: पहले टी-20 मैच के मौसम का हाल

    बता दें कि AccuWeather के अनुसार शुक्रावार को डबलिन का अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। वहीं, न्यूतनम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा। शुक्रवार को बारिश होने की 94 प्रतिशत आशंका है। सुबह हल्की बारिश हो सकती है। वहीं, दोपहर में भारी बारिश की आशंका है। हवा की रफ्तार 38 किलोमीटर प्रतिघंटा रह सकती है।

    ऐसे में अगर पहले टी-20 में बारिश हुई तो जसप्रीत बुमराह को अपनी वापसी के लिए और थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है। वहीं, बुमराह के साथ-साथ रिंकू सिंह को भी अपने पहले अंतरराष्ट्रीय मैच के लिए इंतजार करना पड़ सकता है। फिलहाल दर्शक उम्मीद कर रहे हैं कि वह पूरे मैच का लुफ्त उठाए।