IND vs ENG Weather Forecast: टेस्ट में बारिश ने डाला था खलल, टी20 में कैसा रहेगा मौसम और क्या कहती है पिच रिपोर्ट
IND vs ENG Weather Forecast अभी कुछ दिन पहले जब टीम इंडिया इस मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में उतरी थी तो बारिश ने खूब खलल डाला था। 9 जुलाई को होने वाले टी20 मैच में कैसा रहेगा मौसम और क्या कहती है पिच रिपोर्ट।
नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। 3 मैचों की सीरीज का पहला मैच बुरी तरह से हारने के बाद इंग्लैंड की नजर वापसी करने पर होगी और आंकड़े भी उनके साथ हैं क्योंकि बर्मिंघम में टीम ने 3 मैच खेला है और उसमें उसे जीत हासिल हुई है। वहीं दूसरी तरफ टीम इंडिया के पार इस मैच में जीत दर्ज कर सीरीज में अजेय बढ़त बनाने का मौका है। टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी अच्छा कर रही है और दूसरे मैच में भी रोहित शर्मा को अपने खिलाड़ियों से ऐसी ही उम्मीद होगी।
टेस्ट में बारिश ने डाला था खलल
यह मैच उसी मैदान पर है जहां रिशेड्यूल 5वां टेस्ट खेला गया था और इंग्लैंड ने सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए 7 विकेट से इस मैच में जीत हासिल की थी। इस मैच के दौरान बारिश ने शुरुआती तीन दिनों के खेल में खलल डाला था ऐसे में टी20 मैच में क्या बारिश टीम इंडिया के आड़े आएगी? मौजूद फार्म को देखते हुए टीम इंडिया नहीं चाहेगी कि मैच में किसी तरह की कोई बाधा आए।
बर्मिंघम में कैसा रहेगा मौसम
9 जुलाई को बर्मिंघम के मौसम की बात करें तो फैंस के लिए अच्छी खबर है क्योंकि मौसम विभाग के अनुसार इस मैच के दौरान बारिश होने की संभावना न के बराबर है। 9 जुलाई को यहां का मौसम साफ रहने की उम्मीद है। ताममान की बात करें तो पूरे दिन यहां न्यूनतम तापमान 11 डिग्री जबकि उच्चतम तापमान 23 डिग्री रहने की उम्मीद है। इसके अलावा हवा की गति का अनुमान 16 किमी/घंटा है।
क्या कहती है बर्मिंघम की पिच?
इस मैदान पर हालिया दिनों में काफी क्रिकेट हुआ है। बल्लेबाजों के अनुकूल मानी जाने वाली इस पिच पर 8 में से 5 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है। ऐसे में यहां भी टास की भूमिका अहम मानी जा सकती है। इस मैदान पर न्यूनतम स्कोर 101 जबकि सर्वाधिक स्कोर 228 रन रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।