Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ind vs Eng Probable Playing XI: इंग्लैंड को हराने इस टीम के साथ मैदान पर उतर सकते हैं रोहित शर्मा

    By Sanjay SavernEdited By:
    Updated: Thu, 10 Nov 2022 07:33 AM (IST)

    Indian probable playing Xi against England एडिलेड में होने वाले दूसरे सेमीफाइनल मैच में भारत का सामना इंग्लैंड के साथ होगा। एडिलेड में बाउंड्री छोटी है जिसका फायदा बल्लेबाजों को होगा तो वहीं यहां स्पिन को मदद मिलती है ऐसे में भारत चहल के साथ जा सकता है।

    Hero Image
    भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी (एपी फोटो)

    नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। भारतीय क्रिकेट टीम और कप्तान रोहित शर्मा के लिए अब टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में पहुंचने के लिए सेमीफाइनल के रूप में एक बड़ी अग्निपरीक्षा सामने है। भारत के लिए मुश्किल ये है कि सामने इंग्लैंड की टीम है जो बेहद मजबूत है। इस टीम की बल्लेबाजी, गेंदबाजी व स्पिन अटैक यानी हर क्षेत्र में इसे कहीं से भी कम नहीं आंका जा सकता है। जाहिर है इस टीम को हराने के लिए व एडिलेड की कंडीशन को देखते हुए टीम इंडिया अपने बेस्ट प्लेइंग इलेवन के साथ ही उतरेगी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार्तिक व पंत, किसे मिलेगा मौका

    सुपर-12 चरण में विकेटकीपर दिनेश कार्तिक अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके। दूसरे विकेटकीपर रिषभ पंत को जिंबाब्वे के विरुद्ध पिछले मैच में खिलाया गया लेकिन वह बड़ी पारी नहीं खेल सके। हालांकि अगर अभ्यास सत्र को देखें तो साफ पता चलता है कि पंत सेमीफाइनल में खेलेंगे। छोटी बाउंड्री और रशीद की मौजूदगी से पंत बेहतर विकल्प माने जा रहे हैं। एक और बात हो रही है कि क्या टीम इस मैच में अक्षर पटेल की जगह युजवेंद्रा सिंह चहल को उतार सकती है। स्पिनरों की मददगार इस पिच पर चहल काफी उपयोगी साबित हो सकते हैं। वैसे रोहित शर्मा ने साफ कर दिया था कि चयन के लिए पंत और दिनेश कार्तिक दोनों उपलब्ध हैं। 

    टाप आर्डर में कोई बदलाव नहीं

    भारत के टाप आर्डर के बल्लेबाजी क्रम में कोई बदलाव नहीं होने जा रहा है। ओपनिंग एक बार फिर से केएल राहुल और रोहित शर्मा करेंगे। केएल का फार्म में लौटना टीम के लिए बड़ी राहत है तो वहीं रोहित शर्मा का रन नहीं बनाना टीम के लिए बड़ी चिंता का विषय है। इस अहम मैच में रोहित को टीम के लिए रन बनाने ही होंगे। वहीं विराट कोहली बेहतर लय में हैं और एडेलिड में उनका लय कायम रहे। हालांकि प्रैक्टिस के दौरान एक-एक बार रोहित और कोहली दोनों को चोट लगी थी, लेकिन दोनों पूरी तरह से फिट हैं। चौथे नंबर पर सूर्य की तरह चमक रहे सूर्यकुमार यादव हैं तो वहीं पांचवें नंबर पर हार्दिक पांड्या होंगे। 

    अगर टीम में रिषभ पंत खेलते हैं तो फिर वो पांचवें नंबर पर होंगे जबकि हार्दिक छठे नंबर पर आ सकते हैं, लेकिन पंत की जगह अगर कार्तिक को मौका दिया गया तो हार्दिक पांचवें और कार्तिक छठे नंबर पर होंगे। इस मैच में अब कप्तान अक्षर पटेल पर भरोसा करते हैं या चहल को टीम में लाते हैं ये देखना होगा, वैसे रोहित ने कहा था कि वो अक्षर से संतुष्ट हैं तो ऐसे में उन्हें बाहर किया जाए ऐसा लगता नहीं है। अक्षर का साथ देने के लिए दूसरे स्पिन आलराउंडर आर अश्विन होंगे। तेज गेंदबाजों की तिकड़ी में शायद ही कोई बदलाव किया जाए जिसमें मो. शमी, अर्शदीप सिंह और भुवनेश्वर कुमार शामिल हैं। 

    टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन

    केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रिषभ पंत/दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल/ युजवेंद्रा चहल, आर अश्विन, मो. शमी, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह।