Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND Vs ENG: गिल की खराब कप्तानी, 68 ओवर तक वॉशिंगटन सुंदर से नहीं कराई गेंदबाजी; पूर्व क्रिकेटर ने गंभीर को लपेटा

    Updated: Sat, 26 Jul 2025 03:30 PM (IST)

    मैनचेस्टर टेस्ट मैच में भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने अजीबोगरीब फैसला लिया। उन्होंने वॉशिंगटन सुंदर को 68 ओवर तक एक भी ओवर फेंकने को नहीं दिया। इसके लिए गिल और गौतम गंभीर की खूब आलोचना हुई। हालांकि जब सुंदर को बॉल मिली तो उन्होंने दो विकेट लेकर कप्तान और कोच दोनों को गलत साबित कर दिया।

    Hero Image
    शुभमन गिल ने वॉशिंगटन सुंदर को किया इग्नोर।

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। दो दिनों में दूसरी बार भारतीय तेज गेंदबाजों को एक भी विकेट नहीं मिला। इंग्लैंड के बल्लेबाज जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और डेब्यू कर रहे अंशुल कंबोज का जमकर मजा लेते दिखे। तीसरे दिन रूट और ओली पोप ने भी तेज गेंदबाजों को आसानी से खेला, जिससे भारत पर दबाव बढ़ गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुभमन गिल की कप्तानी को लेकर काफी आलोचना हुई। सबसे हैरानी की बात यह रही कि गिल ने वॉशिंगटन सुंदर से गेंद ज्यादा गेंदबाजी ही नहीं करवाई। इतना ही नहीं भारतीय ऑलराउंडर को 68 ओवर तक एक भी ओवर नहीं दिया, जिससे टीम इंडिया की मुश्किलें और बढ़ गईं। हालांकि, जब सुंदर को ओवर मिला तो उन्होंने दो विकेट लेकर कप्तान और कोच दोनों को गलत साबित कर दिया।

    गिल की खराब कप्तानी

    इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान ऐसा लग रहा था जैसे गिल अपने स्पिनरों की ओर रुख करने से हिचकिचा रहे थे। हालांकि, जडेजा एक छोर से गेंदबाजी कर रहे थे लेकिन, उन्हें भी कम स्पेल दिए गए। सुंदर के प्रति गिल की आशंका समझ से परे थी। क्योंकि लॉर्ड्स में पिछले मैच में ही सुंदर ने इंग्लैंड की दूसरी पारी में 22 रन देकर 4 विकेट लिए थे।

    इसको लेकर संजय मांजरेकर ने गिल के बजाय गौतम गंभीर को दोषी ठहराया। उन्होंने कहा कि गिल अभी कप्तान के तौर पर अपना तीसरा टेस्ट मैच खेल रहे हैं और गलतियां करेंगे। हालांकि, गंभीर एक अनुभवी खिलाड़ी होने के बावजूद, चीजों को अंजाम नहीं दे पा रहे हैं।

    मांजरेकर ने जताई हैरानी

    लाइव कमेंट्री के दौरीन मांजरेकर ने कहा, माफ कीजिए, इस सवाल का जवाब मेरे पास भी नहीं है। उसे मैदान पर किसलिए रखा गया है? अगर आपको किसी तरह का भरोसा चाहिए होता, तो मैं बता दूं कि उसने पिछले मैच में 4 विकेट लिए थे। यह एक अजीबोगरीब कदम है, एक ऐसा कदम जो जाहिर तौर पर नहीं उठाया जाना चाहिए थे।

    मांजरेकर ने आगे कहा, मैं इसके लिए गौतम गंभीर को जिम्मेदार मानता हूं। यह सिर्फ कप्तान की बात नहीं है। जाहिर है वह एक युवा कप्तान है, इसलिए उसके पास यह बहाना है और आपको शुभमन गिल को माफ करना होगा। निश्चित रूप से कोच को भी अपनी बात रखनी चाहिए।

    सुंदर ने विकेट लेकर गलत साबित किया

    हालांकि, तीसरे दिन लंच ब्रेक से 15 मिनट पहले वॉशिंगटन सुंदर का इंतजार आखिरकार खत्म हुआ और उन्हें गेंद सौंपी गई। दूसरे ही सेशन में उन्होंने अपने कप्तान को गलत साबित करते हुए पहले ओली पोप को आउट किया और फिर हैरी ब्रुक को स्टंप आउट करवाकर लगातार दो विकेट चटकाए। तीन ओवर में दो विकेट लेकर सुंदर ने एक बार फिर दिखा दिया कि उन्हें नजरअंदाज क्यों नहीं किया जा सकता।