IND vs ENG: रवींद्र जडेजा के LBW आउट दिए जाने पर छिड़ा विवाद, रवि शास्त्री ने बता दिया कारण
तीसरे दिन का खेल के 10वें ओवर में जडेजा को रूट ने आउट किया। रूट की तीसरी गेंद पर जडेजा डिफेंसिव शॉट खेलने गए। गेंद जडेजा के बल्ले और पैड के बीच में लगी। रूट ने एल्बीडब्ल्यू की अपील की। अंपायर ने आउट दिया। जडेजा ने डीआरएस लिया। थर्ड अंपयार ने कई एंगल से चेक किया और अंत में रूट के हक में फैसला दिया।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। हैदराबाद में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन जडेजा अपना शतक बनाने से चूक गए। तीसरे दिन का खेल शुरू होने के बाद अपने और टीम के स्कोर में कुछ ही रन जोड़कर वह जो रूट का शिकार बने। हालांकि, जडेजा को LBW आउट दिए जाने पर अब सवाल उठ रहे हैं। भारतीय टीम के पूर्व मु्ख्य कोच रवि शास्त्री भी अंपायर के फैसले से सहमत दिखे।
तीसरे दिन का खेल के 10वें ओवर में जडेजा को रूट ने आउट किया। रूट की तीसरी गेंद पर जडेजा डिफेंसिव शॉट खेलने गए। गेंद जडेजा के बल्ले और पैड के बीच में लगी। रूट ने एल्बीडब्ल्यू की अपील की। अंपायर ने आउट दिया। जडेजा ने डीआरएस लिया। थर्ड अंपयार ने कई एंगल से चेक किया और अंत में रूट के हक में फैसला दिया।
सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस
थर्ड अंपायर के मन में तब भ्रम पैदा हो गया जब गेंद बल्ले के पास से गुजरी तो अल्ट्रा एज ने एक बड़ा स्पाइक दिखाया, लेकिन यह भी दिखा की गेंद पैड पर भी टकरा रही थी। इसके बाद थर्ड अंपायर ने बॉल ट्रैकिंग का सहारा लिया। गेंद जडेजा के पैड और स्टंप दोनों पर लगती हुई दिखी और 'अंपायर कॉल' देते हुए आउट करार दिया। इसके बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई।
रवि शास्त्री ने बताया आउट दिए जाने का कारण
मैच की कमेंट्री कर रहे रवि शास्त्री इस फैसले से सहमत दिखे और उन्होंने यह भी बताया कि आखिर क्यों जडेजा को संदेह का लाभ नहीं मिला। भारत के पूर्व मुख्य कोच ने यह भी बताया कि अगर मैदान पर फैसला बल्लेबाज के पक्ष में दिया जाता, तो जडेजा नॉट-आउट रहते। हालांकि, अंपायर ने पहले ही आउट दिया था इसलिए बेनिफिट ऑफ डाउट गेंदबाजों को मिला।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।