Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs ENG: रवींद्र जडेजा के LBW आउट दिए जाने पर छिड़ा विवाद, रवि शास्त्री ने बता दिया कारण

    तीसरे दिन का खेल के 10वें ओवर में जडेजा को रूट ने आउट किया। रूट की तीसरी गेंद पर जडेजा डिफेंसिव शॉट खेलने गए। गेंद जडेजा के बल्ले और पैड के बीच में लगी। रूट ने एल्बीडब्ल्यू की अपील की। अंपायर ने आउट दिया। जडेजा ने डीआरएस लिया। थर्ड अंपयार ने कई एंगल से चेक किया और अंत में रूट के हक में फैसला दिया।

    By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Sat, 27 Jan 2024 04:26 PM (IST)
    Hero Image
    जडेजा को आउट दिए जाने पर छिड़ी बहस। फोटो- स्क्रीन ग्रैब

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। हैदराबाद में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन जडेजा अपना शतक बनाने से चूक गए। तीसरे दिन का खेल शुरू होने के बाद अपने और टीम के स्कोर में कुछ ही रन जोड़कर वह जो रूट का शिकार बने। हालांकि, जडेजा को LBW आउट दिए जाने पर अब सवाल उठ रहे हैं। भारतीय टीम के पूर्व मु्ख्य कोच रवि शास्त्री भी अंपायर के फैसले से सहमत दिखे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीसरे दिन का खेल के 10वें ओवर में जडेजा को रूट ने आउट किया। रूट की तीसरी गेंद पर जडेजा डिफेंसिव शॉट खेलने गए। गेंद जडेजा के बल्ले और पैड के बीच में लगी। रूट ने एल्बीडब्ल्यू की अपील की। अंपायर ने आउट दिया। जडेजा ने डीआरएस लिया। थर्ड अंपयार ने कई एंगल से चेक किया और अंत में रूट के हक में फैसला दिया।

    सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस

    थर्ड अंपायर के मन में तब भ्रम पैदा हो गया जब गेंद बल्ले के पास से गुजरी तो अल्ट्रा एज ने एक बड़ा स्पाइक दिखाया, लेकिन यह भी दिखा की गेंद पैड पर भी टकरा रही थी। इसके बाद थर्ड अंपायर ने बॉल ट्रैकिंग का सहारा लिया। गेंद जडेजा के पैड और स्टंप दोनों पर लगती हुई दिखी और 'अंपायर कॉल' देते हुए आउट करार दिया। इसके बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई।

    यह भी पढे़ं- IND vs ENG: R Ashwin की धुन पर नाचे इंग्लिश बल्लेबाज, नाम जुड़ा एक और बड़ा कीर्तिमान; Anil Kumble का रिकॉर्ड किया चकनाचूर

    रवि शास्त्री ने बताया आउट दिए जाने का कारण

    मैच की कमेंट्री कर रहे रवि शास्त्री इस फैसले से सहमत दिखे और उन्होंने यह भी बताया कि आखिर क्यों जडेजा को संदेह का लाभ नहीं मिला। भारत के पूर्व मुख्य कोच ने यह भी बताया कि अगर मैदान पर फैसला बल्लेबाज के पक्ष में दिया जाता, तो जडेजा नॉट-आउट रहते। हालांकि, अंपायर ने पहले ही आउट दिया था इसलिए बेनिफिट ऑफ डाउट गेंदबाजों को मिला।

    यह भी पढे़ें- IND vs ENG: Ashwin के आगे फिर बेबस हुए Ben Stokes, मजबूत डिफेंस भी नहीं बचा सका विकेट; देखने लायक था इंग्लिश कैप्टन का रिएक्शन