IND vs ENG: बदलने वाली है ड्यूक गेंद! आलोचना के बाद कंपनी ने लिया बहुत बड़ा फैसला
भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में गेंद को लेकर काफी आलोचना देखने को मिली है। इंग्लैंड में बनने वाली ड्यूक गेंद की दोनों टीमों ने आलोचना की है। इसे लेकर कंपनी ने एक बड़ा फैसला किया है। कंपनी ने कहा है कि वह इसकी जांच करेगी।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच इस समय पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है और इसके तीन मुकाबले हो चुके हैं। अभी तक दोनों टीमों के बीच कई तरह के विवाद देखने को मिले हैं। खिलाड़ियों की मैदान पर कहा सुनी से लेकर इंग्लैंड की समय बर्बाद करने की रणनीति तक ने सुर्खियां बटोरीं, लेकिन सबसे ज्यादा ध्यान खींचा है इंग्लैंड में इस्तेमाल होने वाली ड्यूक गेंद की गुणवत्ता ने। गेंद की क्वालिटी की काफी आलोचना हुई है और इसके बाद कंपनी ने एक बड़ा फैसला किया है।
अभी तक पूरी सीरीज के दौरान ड्यूक गेंद को लेकर कहा जा रहा है कि यह पहले की तरह नहीं है और काफी सॉफ्ट है। ये बात टीम इंडिया से लेकर इंग्लैंड के खिलाड़ियों और पूर्व खिलाड़ियों तक ने कही है। इंग्लैंड के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर काबिज स्टुअर्ट ब्रॉड तक ने गेंद की आलोचना की है।
यह भी पढ़ें- IND vs ENG 3rd Test: 'मैं बहुत मेहनत करता हूं, पैसा...': ड्यूक गेंद विवाद से जसप्रीत बुमराह ने काटी कन्नी
कंपनी ने लिया बड़ा फैसला
गेंद को लेकर जमकर हो रही आलोचना के बाद कंपनी ने फैसला किया है कि तीन मैचों की सीरीज के बाद गेंद की क्वालिटी को लेकर रिव्यू करेगी। आलोचना इस बात को लेकर भी हो रही था कि गेंद उतनी देर तक टिक नहीं रही है जितनी टिकती थी और जल्दी नरम पड़ जा रही है। आलोचना के बाद कंपनी के मालिक दिलीप जजोदिया ने बीबीसी से बात करते हुए कहा है कि उनकी कंपनी इस बारे में जांच करेगी और इसमें किसी तरह की कोई कसर नहीं छोड़ेगी।
उन्होंने कहा, "हम इसे लेंगे, जांच करेंगे और फिर गेंद का चमड़ा बनाने वाले बात करेंगे। इसके अलावा गेंद को बनाने में जितने भी रॉ मटेरियल का इस्तेमाल होता है उस पर भी बात करेंगे। हम जो भी करेंगे उसको रिव्यू करेंगे। इसके बाद हम देखेंगे कि किसी तरह के बदलाव की जरूरत है।"
बैजबॉल ने बदली गेंद
ड्यूक गेंद पहले काफी सख्त होती थी और अच्छी तरह स्विंग और सीम करती थी। हालांकि, जब से इंग्लैंड ने बैजबॉल अपनाई है तब से गेंद में बदलाव आया है और इसे नरम बनाया गया है ताकि बल्लेबाजों को आसानी हो इंग्लैंड की आक्रामक क्रिकेट खेलने की कोशिश को अच्छे से अंजाम दिया जा सके।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।