Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs ENG: 7 साल की वापसी सात गेंद भी नहीं टिकी, बिना खाता खोले लौटे करुण नायर, एक शानदार कैच ने कर दिया सब खत्म

    Updated: Sat, 21 Jun 2025 05:40 PM (IST)

    करुण नायर 2018 के बाद टीम इंडिया में लौटे थे। उन्हें हेडिंग्ले में खेले गए पहले टेस्ट मैच में मौका मिला था। नायर से उम्मीद थी कि वह अपनी वापसी को यादगाप बनाएंगे। उन्हें मौका भी मिला जिसमें वह फेल हो गए। नायर बिना खाता खोले आउट हो गए। 

    Hero Image

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भारतीय बल्लेबाजों का जलवा देखने को मिला है। यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने पहले दिन शतक पूरे किए तो उप-कप्तान ऋषभ पंत ने भी दूसरे दिन अपने खाते में सैकड़ा जोड़ लिया। हालांकि, जिस बल्लेबाज से उम्मीदें थीं उसने निराश किया और वो हैं करुण नायर।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नायर ने सात साल बाद टीम इंडिया में वापसी की और हेडिंग्ले में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में प्लेइंग-11 में जगह बनाई। लेकिन नायर इस मौके का फायदा नहीं उठा सके। कुछ उनकी गलती तो कुछ किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया। नायर ने कुछ साल पहले क्रिकेट से अपने आप को दोबारा मौका देने की बात कही थी, लेकिन पहली बार में उन्होंने फैंस और क्रिकेट को निराश किया।

    पोप का दमदार कैच

    दूसरे दिन जब भारतीय कप्तान गिल आउट हुए तो नायर ने पिच पर कदम रखा। फैंस को उम्मीद जगी की दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने घरेलू क्रिकेट और इंग्लैंड में ही अभ्यास मैचों में जो बल्लेबाजी दिखाई थी उसो वो यहां भी जारी रखेंगे। इसमें कोई शक नहीं है कि नायर शानदार फॉर्म में है। लेकिन वह ये फॉर्म पहली पारी में दिखा नहीं सके। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने उन्हें खाता तक नहीं खोलने दिया। इसमें स्टोक्स से ज्यादा ओली पोप का अहम रोल रहा। पोप ने शॉर्ट कवर पर नायर का बेहतरीन कैच लपका।

    नायर ने भी यहां एक गलती कर दी। उन्होंने स्टोक्स की ऑफ स्टंप के बाहर जाती गेंद को खेलने की कोशिश की और वो भी हवा में। अगर वह गेंद को नीचे ही रखते तो चार रन मिल सकते थे। नायर की कोशिश थी कि वह पोप के ऊपर से गेंद को बाउंड्री के लिए भेज दें, लेकिन पोप ने अपने बाईं तरफ डाइव मार शानदार कैच लपका और नायर को निराश कर पवेलियन भेज दिया। वह सिर्फ चार गेंद ही खेल पाए।

    पंत का शतक

    पंत इस समय इंग्लैंड के लिए परेशानी बनकर खड़े हुए हैं। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अपने अंदाज में बल्लेबाजी की है। उन्होंने छक्के के साथ अपना शतक पूरा किया और एमएस धोनी को पीछे छोड़ा। पंत का ये सांतवां टेस्ट शतक है । वह भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले विकेटकीपर बन गए हैं। धोनी के नाम टेस्ट में छह शतक हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner