IND vs ENG: फिर छा गए जो रूट, सचिन तेंदुलकर की खास लिस्ट में बनाई जगह, विराट कोहली भी नहीं कर पाए ये काम
मौजूदा समय के बेहतरीन बल्लेबाजों में गिने जाने वाले इंग्लैंड के जो रूट ने लॉर्ड्स पर भारत के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में शानदार बल्लेबाजी की है। पहली पारी में शतक जमाने के बाद रूट ने दूसरी पारी में एक बड़ा काम किया है। उन्होंने सचिन तेंदुलकर की खास लिस्ट में अपना नाम लिखवा लिया है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और बेहतरीन बल्लेबाज जो रूट लगातार रनों की बारिश कर रहे हैं। बीते पांच साल में वह 20 शतक जमा चुके हैं। भारत के सचिन तेंदुलकर के सबसे ज्यादा टेस्ट रन के रिकॉर्ड को तोड़ने के रूट काफी करीब है और हाल ही में उन्होंने सचिन के साथ ही एक खास लिस्ट में अपना नाम भी लिखवा लिया है।
भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में रूट ने ये मुकाम हासिल किया। इस मैच की पहली पारी में रूट के बल्ले से शतक निकला था जिसके दम पर मेजबान टीम ने 387 रनों का स्कोर खड़ा किया था। इस शतक से भी रूट ने कई रिकॉर्ड बनाए थे और दूसरी पारी में भी वह यही कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- IND vs ENG: जो रूट ने जिस कैच को पकड़ बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, उसी पर खड़ा हो गया विवाद; बेईमानी करने का लगा आरोप
सचिन तेंदुलकर की लिस्ट में रूट
रूट ने इस मैच में बल्लेबाजी करते हुए नंबर-4 पर टेस्ट क्रिकेट में अपने 8000 रन पूरे कर लिए हैं। रूट से पहले इस नंबर पर सिर्फ चार ही बल्लेबाजों ने टेस्ट में 8000 या इससे ज्यादा रन बनाए हैं। इनमें सचिन तेंदुलकर के अलावा श्रीलंका के महेला जयवर्धने और साउथ अफ्रीका के जैक कैलिस का नाम है। इंग्लैंड दौरे से पहले टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने वाले विराट कोहली ने भी लंबे समय तक नंबर-4 पर बल्लेबाजी की लेकिन वह भी इस मुकाम को नहीं छू पाए। कोहली के नाम तो टेस्ट में 10,000 रन भी नहीं हैं। टेस्ट में कोहली के नाम 123 मैचों में 9230 रन हैं। चौथे नंबर पर खेलते हुए कोहली ने 7564 रन बनाए हैं।
लॉर्ड्स में सबसे ज्यादा शतक
रूट के नाम क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स पर सबसे ज्यादा शतक जमाने का रिकॉर्ड है। उन्होंने इस मैदान पर कुल आठ शतक हैं। उनके बाद किसी का नंबर है जो इंग्लैंड के ही माइकल वॉन और ग्राहम गूज का। दोनों के नाम लॉर्ड्स में कुल छह-छह शतक हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।