Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs ENG: गुस्से में दिखे Jasprit Bumrah, ड्रेसिंग रूम में कोच संग करते दिखे ‘गंभीर’ बात; सामने आई PHOTO

    भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच जारी लीड्स टेस्ट के दूसरे दिन तक इंग्लैंड की टीम ने 49 ओवर में 3 विकेट खोकर 209 रन बनाए। दूसरे दिन टीम इंडिया की तरफ से सिर्फ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने शानदार प्रदर्शन किया, जिन्होंने 13 ओवर में 48 रन देकर तीन विकेट चटकाए।   मैच खत्म होने से पहले बुमराह ड्रेसिंग रूम में गुस्से में नजर आए। कोच गंभीर (Head Coach Gautam Gambhir) संग उनकी एक तस्वीर वायरल हो रही है, जो कि हेडिंग्ले में दूसरे दिन खेल के आखिरी घंटे के दौरान की है।

    By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Sun, 22 Jun 2025 10:37 AM (IST)
    Hero Image

    IND vs ENG: Jasprit Bumrah दिखे नाराज, ड्रेसिंग रूप में साथ में दिखे कोच गंभीर

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Jasprit Bumrah: IND vs ENG के बीच खेले जा रहे लीड्स टेस्ट के दूसरे दिन टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह छाए रहे। उन्होंने तीन विकेट लेकर मेजबानों को बैकफुट पर धकेलने का प्रयास किया। दूसरे दिन स्टंप्स से आधे घंटे पहले उन्हें ड्रेसिंग रूम में नाखुश देखा गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुमराह को बाकी गेंदबाजों का साथ नहीं मिला और टीम की खराब फील्डिंग भी देखने को मिली, जिसका बाद में ओली पोप ने फायदा उठाते हुए नाबाद 100 रन बनाए। अब बुमराह की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें उन्हें कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के साथ एनिमेटेड बातचीत करते हुए देखा जा रहा है। 

    Jasprit Bumrah ड्रेसिंग रूम में दिखे नाखुश


    दरअसल, IND vs ENG 1st Test के दूसरे दिन के खेले के 40वें ओवर में जब जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) मैदान से बाहर थे, जब शार्दुल ठाकुर को पहली बार गेंदबाजी करने का मौका मिला। इस दौरान ड्रेसिंग रूम में बुमराह को कोच गौतम गंभीर के साथ देखा गया। दोनों को एक-साथ एनिमेटेड बातचीत करते देखा गया, जिसकी तस्वीर वायरल हो रही है।

    ये तस्वीर देखकर फैंस ये अंदाजा लगाने में लगे है कि आखिरी तेज गेंदबाज और नए कोच के बीच क्या बात हो रही होगी। बुमराह को एनिमेटेड तस्वीर में गुस्से में देखा जा रहा है और उनकी नाराजगी जाहिज भी है।

    Bumrah ने 3 विकेट लिए


    दूसरे दिन के खेल में बुमराह (Jasprit Bumrah Wickets) ने दुनिया के नंबर 1 टेस्ट बल्लेबाज जो रूट (Joe Root) का कीमती विकेट लिया और जैक क्रॉली को पहले ही ओवर में एक बेहतरीन गेंद पर पवेलियन भेज दिया। हालांकि, आखिरी ओवर में एक नो-बॉल ने उन्हें चौथा विकेट लेने से रोक दिया, जब हैरी ब्रूक शून्य पर कैच आउट हो गए। यह एक ऐसा पल था जिससे इंग्लैंड को आगे फायदा मिल सकता है।

    वहीं, दूसरे दिन के खेल के दौरान टीम इंडिया इंग्लैंड पर हावी जरूर रही, लेकिन टीम ने कई अहम कैच छोड़े और उन मौकों को गंवाया, जो बाद में उनके लिए महंगा साबित हो सकता है। बुमराह की गेंदों पर बेन डकेट और ओली पोप के शुरुआती कैच छूटे, जिसका पोप ने फायदा उठाते हुए नाबाद शतक जड़ा।