Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs ENG: 'या तो आराम करो या...', पू्र्व ऑलराउंडर की जसप्रीत बुमराह को दो टूक, याद दिलाई जिम्मेदारी

    Updated: Tue, 22 Jul 2025 06:42 PM (IST)

    भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर टीम मैनेजमेंट काफी सजग रहता है। उनकी चोटों के चलते मैनेजमेंट उनके वर्कलोड पर काफी ध्यान देता है। हालांकि भारत के पूर्व ऑलराउंडर को ये बात ज्यादा पसंद नहीं आई है और उन्होंने इसे लेकर बुमराह से दो टूक कह डाली है।

    Hero Image
    जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड दौरे पर दूसरे टेस्ट मैच में नहीं खेले थे

    मैनचेस्टर, पीटीआई: पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान का तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को संदेश स्पष्ट है कि या तो टीम के लिए अपना सब कुछ झोंक दो या फिर कार्यभार प्रबंधन के तहत चुनिंदा मुकाबलों में खेलने की जगह ठीक से आराम करो।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंग्लैंड के विरुद्ध ओल्ड ट्रैफर्ड में चौथे टेस्ट की पूर्व संध्या पर पठान ने बुमराह के असाधारण गेंदबाजी कौशल की प्रशंसा की लेकिन साथ ही उनसे जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त प्रयास करने का भी आग्रह किया।

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG: टीम इंडिया को मिल गया दूसरा जसप्रीत बुमराह. मैनचेस्टर में आग लगाने को तैयार!

    सब कुछ झोंकना जरूरी

    इरफान ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि मैं जसप्रीत बुमराह का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं। मुझे उनका कौशल बेहद पसंद है। वह बेहतरीन हैं। हालांकि मेरा मानना है कि जब आप भारत के लिए खेलते हैं तो आपको अपना सब कुछ देना होता है।

    उन्होंने कहा कि जब आप पांच ओवर के स्पैल की बात करते हैं तो जब रूट आते हैं तो आप छठा ओवर नहीं फेंक रहे होते। आपको अपना सब कुछ झोंकना होता है। या तो आप अपना सब कुछ झोंक देते हैं या फिर पूरी तरह आराम करते हैं। बाएं हाथ के इस पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा कि जब बात किसी देश या टीम की आती है, जब आप किसी टीम के लिए खेलते हैं तो आप उनके लिए खेलते हैं। टीम हमेशा पहले आती है।

    चौथे मैच में खेलेंगे बुमराह

    इंग्लैंड दौरे से पहले टीम इंडिया के मैनजमेंट ने फैसला किया था कि बुमराह सिर्फ तीन मैच ही खेंलेगे। मैनजमेंट ने उनके मैच ही डिसाइड कर दिए थे जिसके तहत दाएं हाथ के गेंदबाज के हिस्से पहला, तीसरा और पांचवां टेस्ट आया था।

    हालांकि, मैनचेस्टर में बुधवार से शुरू हो रहे चौथे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया चोटों से परेशान है। आकाशदीप के बाहर होने की शुभमन गिल ने पुष्टि कर दी है तो वहीं नीतीश कुमार रेड्डी सीरीज से बाहर हो गए हैं। अर्शदीप सिंह भी चोट के कारण चौथे मैच से बाहर हैं और ऐसे में भारत ने बुमराह को चौथा टेस्ट मैच खिलाने का फैसला किया है।

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG 4th Test: टीम इंडिया को मिली बड़ी खुशखबरी, गिल ने ली राहत की सांस; प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में सिराज ने किया खुलासा