Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs ENG: विकेट के पीछे धोनी सा दिमाग तो मिडिल ऑर्डर में सरफराज का 'राज', टेस्ट सीरीज से भारत को मिले नए सुपरस्टार

    IND vs ENG इंग्लैंड के खिलाफ 4-1 से सीरीज जीतने में जहां रोहित शर्मा ने रणनीति बनाई तो वहीं मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और चयनकर्ताओं ने युवाओं पर भरोसा जताया। युवाओं ने मिले मौके का भरपूर फायदा उठाया। सीरीज खत्म होने के बाद भारत के ऐसे कई खिलाड़ी मिले जो दबाव में भारत के लिए उपयोगी पारी खेल सकते हैं।

    By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Sat, 09 Mar 2024 06:30 PM (IST)
    Hero Image
    भारत को टेस्ट सीरीज से मिले नए हीरो। फोटो- एपी

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बीच चोट, खिलाड़ी की अनुपलब्‍धता, कार्य प्रबंधन और अन्‍य कारणों से भारत को दो चार होना पड़ा। ऐसे में टीम को पांच खिलाड़‍ियों को डेब्‍यू कराने पर मजबूर होना पड़ा। सीनियर खिलाड़ी विराट कोहली, केएल राहुल और मोहम्मद शमी की गैरमौजूदगी में भी भरत ने सीरीज जीती।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंग्लैंड के खिलाफ 4-1 से सीरीज जीतने में जहां रोहित शर्मा ने रणनीति बनाई तो वहीं, मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और चयनकर्ताओं ने युवाओं पर भरोसा जताया। युवाओं ने मिले मौके का भरपूर फायदा उठाया। सीरीज खत्म होने के बाद भारत के ऐसे कई खिलाड़ी मिले जो दबाव में भारत के लिए उपयोगी पारी खेल सकते हैं।

    आक्रामक सलामी बल्लेबाज

    युवा सलामी बल्लेबाज ने जब से डेब्यू किया है। तब से आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे हैं। रोहित शर्मा के साथ मिलकर यशस्वी ने भारत को टेस्ट में आक्रामक शुरूआत दिलाई है। गिल के तीन नंबर पर बल्लेबाजी करने से यशस्वी को ओपनिंग की जिम्मेदारी मिली। जिसे जायसवाल ने बखूबी निभाया है।

    मध्यक्रम को मिली मजबूती

    केएल राहुल और श्रेयस अय्यर के बाहर होने से भारतीय टीम ने रजत पाटीदार, सरफराज खान और देवदत्त पडिक्कल को मीडिल ऑर्डर में मौका दिया। रजत मिले हुए मौके को सही से भुना नहीं पाए लेकिन काफी समय से इंडियन टीम का दरवाजा खटखटा रहे सरफराज ने फैंस का दिल जीत लिया। डेब्यू मैच की दोनों पारियों में अर्धशतक जड़कर अपने चयन को सही ठहराया। वहीं, देवदत्त पडिक्कल ने भी अपने डेब्यू मैच में अर्धशतक जड़कर मध्यक्रम की जिम्मेदारी को बखूबी निभाया।

    यह भी पढे़ं- IND vs ENG: टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ियों पर अब होगी पैसों की बारिश, जय शाह ने की बड़ी घोषणा; BCCI ने लॉन्च की नई स्कीम

    बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज

    पूर्व कप्तान एमएस धोनी के संन्यास के बाद भारत को ऋषभ पंत के रूप में विकेटकीपर बल्लेबाज मिला। हालांकि, कार एक्सीडेंट में घायल होने के बाद से भारत को अच्छे विकेटकीपर बल्लेबाज की तलाश थी। केएस भरत को मौका दिया था। इसके यूपी के ध्रुव जुरेल को मौका दिया गया।

    ध्रुव ने विकेट के पीछे धोनी जैसा दिमाग लगाकर कमाल किया ही बल्लेबाजी में भी अपना दम दिखाया। रांची टेस्ट में जब टीम को एक बेहतरी पारी की जरूरत थी तो ध्रुव जुरेल ने अपना हाथ खड़ा किया और जिम्मेदारी ली। 90 रन की जुझारू पारी खेल वह रातों रात वह स्टार बन गए। 

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG: रोहित की रणनीति तो यशस्वी का डबल धमाल, टेस्ट सीरीज के इन पांच खिलाड़ियों ने बनाई अपनी खास पहचान