Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs ENG: एजबेस्टन टेस्ट के बाद सोशल मीडिया पर भिड़े भारत और इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज

    By Sameer ThakurEdited By:
    Updated: Wed, 06 Jul 2022 10:53 AM (IST)

    IND vs ENG भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए एजबेस्टन टेस्ट में भारत की करारी हार के बाद इंग्लैेंड के पूर्व कप्तान माइकल वान और भारत के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर सोशल मीडिया पर आमने-सामने आ गए हैं।

    Hero Image
    IND vs ENG: जीत के बाद इंग्लैंड टीम (फोटो क्रेडिट ट्विटर)

    नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन टेस्ट में इंग्लैंड की टीम ने अब तक का सबसे बड़ा चेज कर 5 मैचों की सीरीज को 2-2 की बराबरी पर खत्म किया है। इंग्लैंड के सामने यह मैच जीतने के लिए 378 रनों लक्ष्य था जो उसने केवल 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इंग्लैंड की तरफ से जो रूट और जानी बेयरस्टो ने चौथे विकेट के लिए 269 रनों की नाबाद साझेदारी करते हुए टीम को जीत दिला दी। जो रूट 141 जबकि बेयरस्टो 114 रन बनाकर नाबाद रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय टीम की इस करारी हार के बाद पूर्व इंग्लैंड कप्तान माइकल वान और भारत के पूर्व बल्लेबाज वसीम जाफर आमने-सामने आ गए हैं। वान ने उन्हें टैग करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है। भारत की इस करारी हार के बाद उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि क्या आप ठीक हैं वसीम जाफर?

    आपको बता दें कि वसीम जाफर और माइकल वान के बीच इस तरह का ट्विटर वार नया नहीं है। पहले भी कई बार दोनों अपनी-अपनी टीमों के प्रदर्शन को लेकर आमने-सामने आ चुके हैं। जब टीम इंडिया इंग्लैंड के सामने 92 रनों पर आलआउट हुई थी तब भी दोनों ने एक-दूसरे की खिंचाई की थी।

    इस बार भी जब एजबेस्टन टेस्ट में टीम इंडिया को पहली पारी में बढ़त के बावजूद हार का सामना करना पड़ा तो माइकल वान खुद को रोक नहीं पाए और उन्होंने इस हार पर वसीम जाफर का हाल-चाल पूछ लिया।

    जाफर ने दिया वान को मजेदार जवाब

    वसीम जाफर ने माइकल वान की प्रतिक्रिया पर जवाब देते हुए उन्हें सीरीज का हाल याद करने की सलाह दी। जाफर ने लिखा है कि आप जीत के एक्साइटमेंट के बीच सीरीज के स्कोरलाइन को भूल गए। आपको बता दें एजबेस्टन टेस्ट से पहले टीम इंडिया इस सीरीज में 2-1 से आगे थी और इस हार के बाद 5 मैचों की यह सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म हुआ है।