Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs ENG सीरीज के बीच में भारत के लिए आई बुरी खबर, बाएं हाथ के स्पिनर का हुआ निधन, लंदन में ली आखिरी सांस

    IND vs ENG: भारत का ये पूर्व स्पिनर लंबे समय से लंदन में रह रहा था और वहीं उन्होंने आखिरी सांस ली। बीसीसीआई ने उनकी मौत पर शोक व्यक्त किया है। 

    By Abhishek Upadhyay Edited By: Abhishek Upadhyay Updated: Tue, 24 Jun 2025 12:00 AM (IST)
    Hero Image

    भारत के लिए लंदन से आई बुरी खबर

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। केएल राहुल और ऋषभ पंत ने हेडिंग्ले में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शानदार शतक जमा भारत को झूमने का मौका दिया, लेकिन दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर आई। भारत के पूर्व स्पिनर दिलीप दोषी का 77 साल की उम्र में निधन हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, दिलीप का निधन लंदन में दिल का दौरा पड़ने के कारण हुआ है। वह लंदन में कई सालों से रह रहे थे। बीसीसीआई ने भी उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है। बीसीसीआई ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है, "बीसीसीआई भारत के पूर्व स्पिनर दिलीप दोषी के निधन पर शोक व्यक्त करता है जिनका लंदन में देहांत हो गया।

    ऐसा रहा करियर

    बाएं हाथ के स्पिनर दिलीप ने भारत के लिए कुल 33 टेस्ट मैच खेले और 114 विकेट अपने नाम किए। इसमें छह बार पांच विकेट हाल भी उन्होंने लिए थे। भारत के लिए खेले 15 वनडे मैचों में इस स्पिनर ने 22 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। दिलीप ने सौराष्ट्र और बंगाल के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेली। वह इंग्लैंड की वार्विकशर और नॉटिंघमशर के लिए भी क्रिकेट खेला। दिलीप अपने पीछे पत्नी कालिंदी और बेटे नयन के अलावा बेटी विशाखा को छोड़ गए हैं।

    32 साल की उम्र में किया डेब्यू

    दोषी ने 32 साल की उम्र में भारत के लिए डेब्यू किया था। नॉटिंघमशर में गैरी सोबर्स को देखने के बाद उनका असर दिलीप पर काफी हुआ। उन्होंने साल 80 के दशक में चुपचाप से क्रिकेट को अलविदा कह दिया था क्योंकि वह उस समय भारतीय क्रिकेट के संचालन से नाराज थे। उन्होंने अपनी ऑटोबायोग्राफी भी लिखी है जिसका नाम 'स्पिन पंच' हैं। साल 1981 में मेलबर्न में खेले गए टेस्ट मैच में दिलीप ने भारत को जीत दिलाने में अहम रोल निभाया था।